Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़do these things before selling your old phone Deleted photos can be restored - Tech news hindi

पुराना फोन बेचना पड़ सकता है भारी! डिलीट फोटो हो सकते हैं रिस्टोर, बेचने से पहले करें ये काम

अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना आपको भारी पड़ सकता है। इन दिनों मार्केट में नए स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है। कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में हर बार कुछ नया देने की कोशिश करती हैं। ऐसे में हमें...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 March 2022 10:26 AM
हमें फॉलो करें

अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना आपको भारी पड़ सकता है। इन दिनों मार्केट में नए स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है। कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में हर बार कुछ नया देने की कोशिश करती हैं। ऐसे में हमें अपना फोन पुराना लगने लगता है। बड़ी संख्या में यूज़र्स एक से डेढ़ साल बाद ही फोन बदलने की कोशिश में जुट जाते हैं। बहुत से लोग अपना पुराना फोन बेच कर नया खरीद लेते हैं, हालांकि इससे वह बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

तस्वीरें सिर्फ डिलीट करना ही काफी नहीं
पुराना फोन बेचते समय लोग अक्सर फोन की सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर देते हैं। उन्हें लगता है कि अब उनका डेटा कोई अनजान व्यक्ति हासिल नहीं कर सकता। लेकिन यह सोचना बिल्कुल गलत है। दरअसल, सिर्फ डिलीट बटन दबाने से तस्वीरें गैलरी से गायब तो हो जाती हैं लेकिन फिर दूसरी जगह स्टोर हो जाती। कोई भी व्यक्ति इन्हें फिर से हासिल कर सकता है। 

डिलीट फोटो हो सकते हैं रिस्टोर
ऐसा करने के कई तरीके हो सकते हैं। पहला तरीका है कि आपके फोटोज Recently Deleted फोल्डर में चले गए हों, और वहां से रिस्टोर कर लिए जाएं। अगर व्यक्ति वहां से भी तस्वीरें हटा चुका है, तब दूसरा तरीका इस्तेमाल में आएगा। मार्केट में ढेर सारे रिकवरी सॉफ्टवेयर (recovery software) भी मौजूद हैं जिनके जरिए फोन से डिलीट हो चुकी तस्वीरों को रिस्टोर किया जा सकता है। 

बचने के लिए यह तरीका अपनाएं

1. सबसे पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप तैयार कर लें और अपने पास सेव कर लें। 

2. फोन में मौजूद सभी ऐप्स से लॉगआउट कर दें। 

3. स्मार्टफोन से अपना सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को निकाल लें। 

4. तस्वीरों को सिर्फ Delete करना ही काफी नहीं, अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें। 

5. फोन की Settings में जाएं, reset ऑप्शन को सर्च करें, फिर factory reset पर जाकर फोन को पूरी तरह रिसेट कर दें। 

6. ऐसा करने से फोन का पूरा डेटा साफ हो जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें