Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Pad 3 expected to launch soon Spotted on China 3C Certification website

Oppo नया धांसू टैबलेट लॉन्च करने को तैयार, फीचर्स और कीमत दोनों कर देंगे खुश

ओप्पो की ओर से जल्द इसके मौजूदा Oppo Pad 2 के सक्सेसर के तौर पर नया Oppo Pad 3 लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को अब China 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 23 May 2024 09:36 PM
हमें फॉलो करें

चाइनीज टेक कंपनी Oppo जल्द मार्केट में अपना नया टैबलेट Oppo Pad 3 नाम से लॉन्च कर सकती है और इसे Oppo Pad 2 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। नए लीक्स में इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशंस और भारत में इस डिवाइस के लॉन्च से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। सामने आया है कि इस पैड का केवल WiFi वेरियंट ही मार्केट में उतारा जाएगा।

नई रिपोर्ट और लीक्स की मानें तो Oppo Pad 3 को China 3C वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि नए टैबलेट में Oppo की ओर से बड़ी बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इस टैबलेट को OPD2404 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। नई लिस्टिंग की जानकारी Gizmochina की ओर से दी गई है।

बिना इंटरनेट या नेटवर्क होगी कॉलिंग, Oppo के फोन में अब तक का सबसे धांसू फीचर

Oppo Pad 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स में बताया गया है कि ओप्पो के नए टैबलेट में 12 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा 8GB LPDDR5x रैम, 16GB LPDDR5x रैम के साथ 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। टैबलेट में वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए अच्छा प्राइमरी और सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

बात बैटरी क्षमता की करें तो Oppo Pad 3 में 9,510mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है। इस बैटरी को ओप्पो की ओर से 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। मौजूदा Oppo Pad 2 के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं और इसे मिडरेंज प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है।

अमेजन पर मची लूट, ₹15000 से कम में मिल रहे सैमसंग, मोटो और रेडमी टैबलेट; लिस्ट

भारत में नया Oppo Pad 3 टैबलेट लॉन्च करने को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है। हालांकि, अगले कुछ सप्ताह में इसके लॉन्च से जुड़ी नई जानकारी सामने आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें