Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीYRKKH 25 May 2024 Full Episode Written Update Abhira teach lesson to Landlord

YRKKH 25 May 2024: अभिरा की खुशियां उजाड़ कर बहुत खुश है रूही, मनीष जी के सामने खुलेगा बड़ा राज

  • YRKKH 25 May 2024 Full Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का शनिवार का एपिसोड काफी इंप्रेसिव रहने वाला है क्योंकि एक तरफ जहां मनीष जी के सामने बड़ा राज खुलेगा, वहीं दूसरी तरफ अभिरा अपने मकान मालिक को सबक सिखाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 05:21 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा एक बहुत खूबसूरत सीन के साथ, जिसमें अभिरा और अरमान आमने-सामने खड़े होंगे। अभिरा अरमान को गले लगाएगी और फिर उससे अपने दिल की बात कहेगी। बाद में उसे अहसास होगा कि यह तो सिर्फ उसका वहम था। उधर गोयनका हाउस में मनीष जी और सुरेखा के बीच झगड़ा बढ़ने लगा है। जहां सुरेखा बात-बात में रूही का सपोर्ट करती है वहीं मनीष गोयनका अभिरा के सपोर्ट में खड़े हैं। मनीष जी का साफ कहना है कि वो किसी भी सूरत में अरमान और रूही की शादी नहीं होने देंगे।

मकान मालिक को सबक सिखाएगी अभिरा

उधर रूही अब पौद्दार हाउस में खुलकर अरमान से अपने प्यार का इजहार करने लगी है। लेकिन अरमान अभी बहुत सहज महसूस नहीं कर रहा है और रूही कहेगी कि कोई बात नहीं, मैं तुम्हें वक्त देने के लिए तैयार हूं। उधर किराए के घर में अभिरा बार-बार अपने मकान मालिक की दखलअंदाजी बर्दाश्त करके थक जाएगी। जब वो उसके कमरे में झांक रहा होगा तो अभिरा फेंक कर उसे हेयर पिन मारेगी। उसके हाथ से खून निकलने लगेगा। अभिरा अपने मकान मालिक का कॉलर पकड़कर उसे जमीन पर गिरा लेगी और उसकी आंखें फोड़ने की धमकी देगी। अभिरा का मकान मालिक फिर कभी ऐसी हरकत नहीं करने का वादा करेगा।

रूही की शादी के लिए राजी हुए मनीष जी

अभिरा उससे कहेगी कि कल किसी भी सूरत में इस दरवाजे पर ताला लग जाना चाहिए, जिसकी चाभी सिर्फ मेरे पास रहेगी। उधर रूही की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि उसकी अरमान से सगाई हो गई है। वो सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर डालेगी जिसे देखकर अभिरा मन ही मन बहुत दुखी होगी। अरमान के हाथ से सगाई की रिंग गिर जाएगी जिसे दोबारा देखकर वो सोच में पड़ जाएगा कि क्या उसने सही किया है। क्योंकि सुवर्णा मनीष जी से बात करना बंद कर देगी तो फाइनली मनीष जी रूही और अरमान की शादी के लिए तैयार हो जाएंगे।

अभिरा को बदलनी पड़ेगी करियर चॉइज

जब वो अपने सीए से बात करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि उनके पास अभी इतने पैसे हैं, ही नहीं कि वो शादी प्लान कर सकें। वो यह सच सुवर्णा से छिपाएंगे और सोच में पढ़ जाएंगे कि आगे क्या करना चाहिए। रूही की एक दोस्त का एक्सीडेंट हो जाएगा तो वो वेडिंग प्लानर के पास परिवार के साथ नहीं जा पाएगी। इधर अभिरा को भी पैसों की जरूरत है क्योंकि उसे पता चलेगा कि उसके रिजॉर्ट में किचन टूट गया है, जिसकी मरम्मत के बिना रेस्त्रां नहीं चल पाएगा। अभिरा जब दर-दर नौकरी की तलाश में भटक रही होगी तो उसे समझ आएगा कि उसे नौकरी नहीं मिलने वाली है। क्योंकि हर लीगल फर्म में जाकर संजय यह बोल दे रहा है कि अभिरा नाम की लड़की को नौकरी मत देना। अब अभिरा इस समस्या का हल निकालेगी और करियर की बदल देगी।

बेशर्मी की हद पार करेगी अनुज की बेटी, आध्या देखेगी अपने पिता का रौद्र रूप

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें