Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai 23 may episode written update yrkkh abhira armaan romance roohi engagement

YRKKH 23 May: आज के एपिसोड में अरमान और अभिरा के फैंस को मिलेगा सरप्राइज, दिल खोलकर डांस करेंगे Abhimaan

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today's Episode: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोमांटिक डांस दिखाया जाएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 10:18 AM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि चारू, रूही के समझाने पर दूसरे लड़कों से मिलने के लिए तैयार हो जाएगी। जब ये बात काजल को पता चलेगी तब वह खुश हो जाएगी। अभिरा, चारू और काजल की बातें सुन लेगी। अभिरा को बहुत बुरा लगेगा। वह सोचेगी कि उसने जिस चारू के लिए इतनी लड़ाइयां लड़ी आज वही चारू अपने परिवार के सामने हार मान गई है। इसके बाद अभिरा की मुलाकात, अरमान की बुआ से होगी।

भड़क जाएंगे बड़े पापा

अभिरा को अरमान की बुआ से पता चलेगा कि दादी-सा ने बड़े पापा और बड़ी मां की एनिवर्सरी पर कुछ बड़ा प्लान किया है। अभिरा घबरा जाएगी। वह वहां से बाहर जाने का रास्ता ढूंढेगी और तभी सभी लोग डांस करना शुरू कर देंगे। अरमान और रूही को डांस करता देख अभिरा सपना देखने लगेगी। वह देखेगी कि अरमान उसके साथ रोमांटिक डांस कर रहा है। हालांकि जब उसका सपना टूटेगा तब वह अरमान और रूही को साथ देख हैरान रह जाएगी। वह रोते हुए बाहर चली जाएगी। अभिरा के जाने के बाद दादी-सा, अरमान और रूही की सगाई की अनाउंसमेंट करेंगी। बड़े पापा भड़क जाएंगे। वह दादी-सा के पास जाएंगे और इस रिश्ते से इनकार कर देंगे। इतना ही नहीं, वह फंक्शन को बीच में ही छोड़कर बाहर चले जाएंगे।

अभिरा को इग्नोर करेगी रूही

बड़े पापा के जाने के बाद रूही, दादी-सा से कहेगी कि वह तब तक सगाई नहीं करेगी जब तक बड़े पापा हां नहीं कर देंगे। वह बड़े पापा को मनाने जाएगी और तभी अभिरा की एंट्री होगी। अभिरा, बड़े पापा को लेकर अंदर आएगी। रूही, अभिरा को इग्नोर कर देगी और बड़े पापा से बात करने लगेगी। वह बड़े पापा को मनाने की कोशिश करेगी। बड़े पापा, रूही की खुशी के लिए मान जाएंगे।

इंटरव्यू में नहीं लगेगा अभिरा का ध्यान

अभिरा टूट जाएगी। वह वहां से चली जाएगी। इधर दादी-सा, अरमान और रूही की सगाई की अंगूठियां लेकर आएंगी। उधर अभिरा इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू देगी। अभिरा का इंटरव्यू में ध्यान नहीं लगेगा। वह रोती रहेगी और अरमान की तरफ देखती रहेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें