Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Isha Malviya Participate After Ex Boyfriend Samarth Jurel Exit But Abhishek Kumar Mannara Chopra

खतरों के खिलाड़ी 14: समर्थ के आउट होते ईशा मालवीय की होगी एंट्री? लेकिन अभिषेक इस हसीना संग शो में लेना चाहते हैं पंगा

  • रोहित को उनके शो के लिए 12 धुरंधर और जांबाज खिलाड़ी मिल चुके हैं। इस सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए कमर कस ली है। सभी खिलाड़ी शूटिंग के लिए रोमानिया निकल चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 07:09 AM
हमें फॉलो करें

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। शो को लेकर हर दिन नई अपडेट्स के बीच अब शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट भी फाइनल हो चुके हैं। रोहित को उनके शो के लिए 12 धुरंधर और जांबाज खिलाड़ी मिल चुके हैं। इस सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए कमर कस ली है। सभी खिलाड़ी शूटिंग के लिए रोमानिया निकल चुके हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल का नाम भी फाइनल था, लेकिन लास्ट मोमेंट में उन्होंने शो करने से मना कर दिया। ऐसे में अब समर्थ के आउट होते ही कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय का नाम सुर्खियों में है। वहीं अभिषेक कुमार किसी और को शो में देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं कौन है वो?

ईशा नहीं इस कंटेस्टेंट संग शो में पंगा लेना चाहते हैं अभिषेक

दरअसल, पैरों में लगी चोट की वजह से समर्थ जुरेल ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' को करने से मना कर दिया है। ऐसे में अब किसी न किसी को इस शो में उनकी जगह पर आना होगा। हाल ही में टेली टॉक से बात करते हुए अभिषेक कुमार ने मन्नारा चोपड़ा का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि अगर वो शो में आएंगी तो शो काफी एंटरटेनिंग हो जाएगा।

ईशा के लेकर बना हुआ है बज

एक तरफ जहां अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा को 'खतरों के खिलाड़ी 14' में समर्थ की जगह पर देखना चाहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय का नाम चर्चा में हैं। ज्यादातर लोग ईशा को रोहित शेट्टी के शो में देखना चाहते हैं। ऐसा हो भी क्यों न बिग बॉस 17 के घर में भी ईशा ने दर्शकों को देखने के लिए खूब मसाला दिया था। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं, जिस समर्थ के साथ मिलकर उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक को ट्रोल किया शो खत्म होते ही उसके साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया।

शो में ये 12 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

'खतरों के खिलाड़ी 14' की लिस्ट में अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज है।

 

ये है अभिषेक कुमार का बिग ड्रीम, लेकिन रोहित शेट्टी के बिना नहीं हो सकता है पूरा

ऐप पर पढ़ें