Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin serial 8 may 2024 episode written savi will break ishaan car glass shuklaji lost job

GHKKPM 08 May: सवि को ईशान ने दी पुलिस की धमकी, रीवा की शादी की प्लानिंग शुरू

  • GHKKPM: शो में दिखाया जाएगा कि शुक्लाजी की नौकरी चली जाएगी। सवि ईशान से झगड़ेगी और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ देगी। स्वाति और सुरेखा रीवा-ईशान की शादी की प्लानिंग करेंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 01:43 PM
हमें फॉलो करें

गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा कि ईशान की वजह से शुक्लाजी सवि की मदद करने नहीं आ पाएंगे। ईशान कहेगा कि सवि के साथ दुकान पर जाना है तो नौकरी से इस्तीफा देना पड़ेगा। सवि शुक्लाजी का इंतजार करेगी और उनकी पत्नी से कहेगी कि वह उनकी जॉब खतरे में नहीं डालना चाहती। सवि को पता चलेगा कि शुक्लाजी की नौकरी चली गई। सवि ईशान से झगड़ेगी।

शुक्लाजी देंगे इस्तीफा

शुक्लाजी सवि की दुकान पर आकर बोलेंगे कि अब वह नौकरी पर वापस नहीं जाएंगे। नौकरी छोड़ दी है। सवि बोलेगी कि अगर निशि काका ने डांटा है तो वह ईशान सर से बात कर लें, वह समझेंगे। शुक्लाजी बताएंगे कि इतने सालों की सेवा का प्रसाद ईशान सर से ही लेकर आए हैं। वह रोकर बताएंगे कि उन्होंने ऐसी शर्त रख दी कि नौकरी छोड़ दी। वह अपनी बहन की जगह नौकरी को नहीं चुन सकते थे।

ईशान की गाड़ी पर पत्थर मारेगी सवि

सवि यह बात सुनकर शॉक्ड हो जाएगी और ईशान से बात करने जाएगी। शुक्लाजी सवि को रोकेंगे और कहेंगे कि वह कुछ और काम कर लेंगे। सवि ईशान पर चिल्लाएगी। वह बात नहीं करेगा तो उसकी गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ देगी। ईशान गुस्से में गाड़ी से निकलेगा पूछेगा कि पत्थर क्यों मारा। सवि कहेगी कि उसने ही ऐसा करने पर मजबूर किया। सवि ईशान से सवाल करेगी कि शुक्लाजी को नौकरी से क्यों निकाला। कहेगी कि शुक्लाजी से दुश्मनी ना निकाले ये ओछी हरकत है।

जर्नलिस्ट को डांटेगी सवि

ईशान कहेगा कि उसने शुक्लाजी को ऑप्शन दिया था कि ड्यूटी के वक्त बाहर काम न करें वर्ना इस्तीफा देना पड़ेगा। शुक्लाजी ने खुद इस्तीफा दिया। सवि ईशान को धमकी देगी कि वह ऐसे नहीं छोड़ेगी। सवि वीसी को फोन करेगी ताकि उस पर लगा लांछन हट सके। सुरेखा और रीवा की मां ईशान और उसकी शादी की बात करेंगे। एक जर्नलिस्ट आएगा और उसे ईशान के खिलाफ बोलने के लिए कहेगा। सवि जर्नलिस्ट को फटकार लगाएगी। वह भोसले परिवार के खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए मना कर देगी। जर्नलिस्ट सवि को लालच देगा कि इंटरव्यू से उसका रेस्टिकेशन वापस हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें