Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीAnupamaa 26 may 2024 written update toshu reveals the mystery anu on streets again

Anupamaa 26 May: फिर सड़क पर आई अनुपमा, लोग बनाएंगे वीडियो, तोषू खोलेगा यह शॉकिंग सीक्रेट

  • Anupamaa 26 may 2024 written update: अनुपमा सीरियल के रविवार के एपिसोड में क्या कुछ होगा? टीवी पर रिलीज होने से पहले जान लीजिए आज के एपिसोड के कुछ सबसे चटपटे ट्विस्ट और टर्न्स।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 03:09 PM
हमें फॉलो करें

Anupamaa 26 may 2024 written update: टीवी सीरियल अनुपमा में 'रविवार' को आप देखेंगे कि यशदीप अपने स्टाफ पर बहुत गुस्सा करेगा। लेकिन तब हेड शेफ विनोद अपने मालिक को शांत करने की कोशिश करेगा और उसे समझाएगा कि अनुपमा ऐसा कभी नहीं कर सकती। वह बताएगा कि अनुपमा हर चीज का इतना ख्याल रखती है कि उससे इतनी बड़ी गलती हो ही नहीं सकती। राहुल भी उसकी बात का सपोर्ट करेगा। इस पर यशदीप कहेगा कि बात गलती की नहीं है। यह उसे भी पता है कि अनुपमा गलती नहीं सकती। यहां बात लापरवाही की है, जो अनुपमा ने अनुज का कॉल आने पर की।

अनुपमा इस शख्स पर निकालेगी अपना गुस्सा

यशदीप की मां भी अनुपमा का सपोर्ट करेगी और कहेगी कि जरूर किसी ने साजिश की है। अनुपमा अकेली ही रेस्त्रां से निकल जाएगी और सड़क किनारे एक बेंच पर बैठी होगी जब उसे वो शख्स दिखाई पड़ेगा जिसने अमेरिका आने पर अनुपमा को गुमराह किया था और उसका सारा सामान लूट लिया था। यह शख्स एक दूसरी लड़की को ठगने की फिराक में होगा। अनुपमा पहले ही बहुत टेंशन और फ्रस्ट्रेशन में होगी और वह सारा गुस्सा इस लुटेरे पर निकाल देगी। वह इस लफंगे को डंडे से पीटेगी और इस बीच वो लड़की वहां से निकल भागेगी जो इस लुटेरे की शिकार बनने वाली थी।

सड़क पार आई अनुपमा, लोग बनाएंगे वीडियो

मारपीट के बाद अनुपमा सड़क पर ही बैठी होगी और रो रही होगी जब कुछ लोग वहां पहुंच जाएंगे और अनुपमा का वीडियो बनाने लगेंगे। ये लोग अनुपमा का मजाक बनाएंगे और उसके रेस्त्रां में कॉकरोच होने की बात कहकर उसके रेस्त्रां का नाम 'स्पाइस एंड कॉकरोचेज' बताकर तंज कसेंगे। अनुपमा वहां से भाग जाएगी। उधर अनुज कपाड़िया के घर में काफी तमाशा होगा। क्योंकि श्रुति बातों-बातों में अनुपमा को कसूरवार बताते हुए यह कह देगी कि वो लोग क्यों अनुपमा की गलती की वजह से अपना मूड खराब कर रहे हैं।

तोषू बताएगा बिरयानी की प्लेट में कैसे पहुंचे कॉकरोच

अनुज अपनी मंगेतर पर भड़क जाएगा और खुलकर उसका स्टैंड लेगा। वो कहेगा कि अनुपमा खाना बनाने से पहले किचन में पूजा करती है। उसकी किचन में गड़बड़ हो ही नहीं सकती। अनुज अपनी मंगेतर पर गुस्सा करेगा कि वो अनुपमा को अच्छी तरह जानता है कि वो कुछ गलत नहीं सकती। इस पर श्रुति चिढ़कर वहां से चली जाएगी। और उधर तोषू अपनी बीवी किंजल के सामने यह बात एक्सेप्ट कर लेगा कि बिरयानी में कॉकरोच उसी ने डाले थे, लेकिन साथ ही साथ वो यह चैलेंज भी करेगा कि किसी में दम है तो वह इस बात को साबित करके दिखाए।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें