Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vibhor Steel Tubes IPO Subscribed More than 320 times Company Share trading at 81 Percent Premium in Grey Market - Business News India

इस IPO पर टूट पड़े लोग, 320 गुना लग गया दांव, GMP ने निवेशकों को किया खुश

विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ पर लोगों ने जमकर पैसे लगाए हैं। कंपनी का आईपीओ 320 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर फिलहाल 81 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Feb 2024 05:24 PM
पर्सनल लोन

विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर लोगों ने जमकर पैसे लगाए हैं। विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) पर टोटल 320 गुना से ज्यादा दांव लगा है। कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर ग्रे मार्केट में अभी 81 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 फरवरी 2024 को खुला था और यह 15 फरवरी तक ओपन रहा। 

270 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) का प्राइस बैंड 141 से 151 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 123 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 151 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर 274 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह पहले ही दिन 81 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 16 फरवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर 20 फरवरी को लिस्ट होंगे।

320 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) टोटल 320.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह डेटा खबर लिखे जाने के समय तक का है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 201.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 772.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 191.41 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 215.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें