Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Most complaints of corruption against banks in the country

देश में बैंकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें

देशभर में इस साल अक्टूबर तक भ्रष्टाचार की सबसे अधिक 20,067 शिकायतें बैंकों के खिलाफ मिली हैं। इनमें से 1,477 अभी लंबित हैं। सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की छठी रिपोर्ट यह खुलासा हुआ।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, Wed, 9 Nov 2022 05:30 AM
पर्सनल लोन

देशभर में इस साल अक्टूबर तक भ्रष्टाचार की सबसे अधिक 20,067 शिकायतें बैंकों के खिलाफ मिली हैं। इनमें से 1,477 अभी लंबित हैं। केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की छठी रिपोर्ट यह खुलासा हुआ है।

सभी तरह की शिकायतों की बात करें तो इसमें भी बैंकिंग प्रभाग ही सबसे ऊपर रहा है। इसके खिलाफ कुल शिकायतों की संख्या 1,60,121 रही है, जिनमें से 12,263 लंबित हैं। केंद्र सरकार के सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम्स (सीपीजीआरएमएस) के अनुसार, बीते अक्टूबर तक 19 मंत्रालय ऐसे रहे हैं जिनके पास एक हजार से अधिक शिकायतें लंबित हैं।

आयकर विभाग के पास सबसे अधिक 8,295 शिकायतें और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित 7,081 शिकायतें लंबित हैं। अक्टूबर तक देशभर से मिलीं कुल 75,971 शिकायतें अभी लंबित हैं।

निपटारे के समय में सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, लंबित शिकायतों की संख्या घटी है। अक्टूबर तक लंबित मामले 75,971 हैं, जबकि पिछले महीने इनकी संख्या 84,029 थी। वहीं, 35 मंत्रालयों ने शिकायतों के निपटारे के औसत समय को कम किया है। शिकायतों के निपटारे में अक्टूबर में औसतन 34 दिन लगे।

भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मामले
 

  • बैंकिंग प्रभाग 20,067 शिकयतें
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग 2959 शिकयतें
  • नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय 3058 शिकयतें
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 557  शिकयतें
  • उच्च शिक्षा विभाग 642 शिकयतें
  • उपभोक्ता मामले विभाग 1752 शिकयतें
  • डाक विभाग 2365 शिकयतें
  • रेवेन्यू विभाग 185 शिकयतें
  • ग्रामीण विकास 1185 शिकयतें

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें