ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस₹18 का शेयर बढ़कर ₹1500 पर आया, 3 साल में ही निवेशकों के 1 लाख बन गए 83 लाख रुपये

₹18 का शेयर बढ़कर ₹1500 पर आया, 3 साल में ही निवेशकों के 1 लाख बन गए 83 लाख रुपये

Multibagger stock: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां है, जिन्होंने कोविड बाद निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर आदित्य विजन (Aditya Vision) का है।

₹18 का शेयर बढ़कर ₹1500 पर आया, 3 साल में ही निवेशकों के 1 लाख बन गए 83 लाख रुपये
Varsha Pathakमिंट,नई दिल्लीSat, 18 Mar 2023 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

Multibagger stock: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां है, जिन्होंने कोविड बाद निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर आदित्य विजन (Aditya Vision) का है। इस शेयर की कीमत पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, पिछले तीन साल में इस शेयर ने 8000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने 3 साल तक एक लाख रुपये के निवेश को बनाए रखा होगा, उसकी रकम 83 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है।

कब, कितना दिया रिटर्न?
स्मॉल-कैप कंपनी आदित्य विजन (Aditya Vision) ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर शेयर लगभग ₹1385 से बढ़कर ₹1500 के स्तर पर पहुंच गया है। यह लगभग 8 प्रतिशत रिटर्न को दिखाता है। हालांकि, पिछले एक साल की अवधि में इस कंपनी ने शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। इस दौरान शेयर प्राइस की बात करें तो यह लगभग ₹710 से बढ़कर ₹1500 प्रति शेयर पर आ गया, जो 110 प्रतिशत रिटर्न को दिखाता है। 

 164% रिटर्न, ₹352 का डिविडेंड, टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल

वहीं, यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग ₹190 से ₹1500 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है। यह लगभग 700 प्रतिशत रिटर्न है। पिछले 3 साल में अपने शेयरधारकों को लगभग 8,250 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इस अवधि में शेयर प्राइस की बात करें तो ₹18 से ₹1500 प्रति शेयर के स्तर तक आ गया है। 

निवेश पर असर
बिहार स्थित कंपनी आदित्य विजन (Aditya Vision) में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए और थोड़ा इंतजार किया तो वह मालामाल हो गए। किसी निवेशक ने लगभग एक साल पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम बढ़कर ₹2.10 लाख हो गई होगी। किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 8 लाख रुपये हो गई है। अगर किसी निवेशक ने लगभग तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹83.50 लाख हो गई होगी। आदित्य विजन के शेयर की बात करें तो 52-सप्ताह का उच्च स्तर ₹1845 प्रति शेयर है जबकि इसका 52-सप्ताह का निम्न स्तर ₹640.30 प्रति शेयर है।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।