Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारNykaa Q4 result net profit jumps YoY revenue up 28 percent share ipo detail is here

4 गुना बढ़ा Nykaa का मुनाफा, ₹180 का हुआ शेयर, ₹1125 पर आया था IPO

  • इस तिमाही में कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2 करोड़ रुपये से 4 गुना अधिक है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 07:01 PM
पर्सनल लोन

Nykaa share price: ब्यूटी एंड पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड नायका की पैरेंट कंपनी-FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2 करोड़ रुपये से 4 गुना अधिक है। 

अरबपति फाल्गुनी नायर के नेतृत्व वाली कंपनी ने 1,668 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1302 करोड़ रुपये से 28 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर कंपनी ने FY24 की दिसंबर तिमाही में 1789 करोड़ रुपये का राजस्व और 17 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बीते दिनों कंपनी ने एक अपडेट में कहा था कि उसका ब्यूटी एंड पर्सनल केयर डिवीजन उद्योग की दूसरी कंपनियों से काफी आगे बढ़ रहा है। यह बयान तब आया जब कंपनी को रिलायंस रिटेल की टीरा और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली मिंत्रा समेत अन्य कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

मिंत्रा जैसे न्यू प्लेयर ने बिगाड़ा खेल

बोफा की रिपोर्ट के मुताबिक मिंत्रा जैसे न्यू प्लेयर ने भी ब्यूटी एंड पर्सनल केयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई क्योंकि अब कम ग्राहक फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे प्लेटफार्मों पर खरीदारी करते हैं। अब ग्राहक नई कंपनियों को आजमाना चाहते हैं, जो बेहतर डिस्काउंट प्रोवाइड करती हैं और कम से कम अभी के लिए नायका का विकल्प हैं।

पूरे वित्त वर्ष में परिचालन से राजस्व 24 प्रतिशत सालाना (YoY) बढ़कर 6,386 करोड़ रुपये हो गया और इसी अवधि के दौरान लाभ 90 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही नतीजे आज बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए।  बता दें कि ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका के शेयर 0.99 प्रतिशत बढ़कर 179.05 रुपये पर बंद हुए।

साल 2021 में आया था आईपीओ

बता दें कि नायका का आईपीओ साल 2021 में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था। वहीं, लिस्टिंग साल 2000 रुपये के पार हुई थी। बाद में नायका ने अपने निवेशकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था। इस वजह से शेयर 200 रुपये के नीचे आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें