Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU defense stock bharat dynamics turn ex split on friday zooms 54 percent in 8 days

रिकॉर्ड डेट से पहले रॉकेट की तरह बढ़ रहा यह डिफेंस शेयर, 8 दिन में 54% उछाल

  • Bharat Dynamics share: सरकारी कंपनी बीडीएल के शेयर की भारी डिमांड है। यह लगातार आठवां दिन है जब शेयर रॉकेट बने हुए हैं। इस अवधि के दौरान शेयर में 54 फीसदी का उछाल आया।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 May 2024 02:22 PM
पर्सनल लोन

Bharat Dynamics share: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी-भारत डायनेमिक्स (बीडीएल) के स्टॉक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह स्टॉक ट्रेडिंग के दौरान गुरुवार को 8% बढ़कर 2,844.65 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बता दें कि शुक्रवार को 1:2 के रेश्यो से स्टॉक विभाजन होने वाला है। इससे पहले सरकारी कंपनी बीडीएल के शेयर की भारी डिमांड है। यह लगातार आठवां दिन है जब शेयर रॉकेट बने हुए हैं। इस अवधि के दौरान शेयर में 54 फीसदी का उछाल आया।

स्टॉक विभाजन या स्प्लिट की डिटेल

बीडीएल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 5 रुपये अंकित मूल्य वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजन की योजना बनाई है। इसके लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से 24 मई, 2024 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया था।

स्टॉक विभाजन निर्णय के पीछे के तर्क पर बीडीएल ने कहा कि उसे पूंजी पुनर्गठन पर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिशानिर्देशों का पालन करना था। इसके तहत छोटे निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और शेयर बाजार में कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना है।

बीडीएल शेयरहोल्डिंग

31 मार्च, 2024 तक बीडीएल के प्रमोटर भारत सरकार के पास कंपनी में 74.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेष 25.07 प्रतिशत में से खुदरा व्यक्तिगत शेयरधारकों के पास 8.07 प्रतिशत हिस्सेदारी, म्यूचुअल फंड (7.93 प्रतिशत), बीमा कंपनियां (3.95 प्रतिशत), विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (2.95 प्रतिशत) के पास भी हिस्सेदारी है।

दो महीनों में कितना उछाल

21 मार्च को कंपनी के बोर्ड द्वारा इक्विटी शेयरों के स्प्लिट को मंजूरी देने के बाद पिछले दो महीनों में बीडीएल के शेयर की कीमत में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 14 मार्च को 1,552.15 रुपये के निचले स्तर से यह 81 फीसदी उछल गया है। बता दें कि बीडीएल, भारत में अग्रणी रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों में से एक, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (एटीजीएम), हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एएएम), पानी के नीचे हथियार, लांचर, जवाबी कार्रवाई और परीक्षण के निर्माण में लगा हुआ है। कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। 31 जनवरी, 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 20,070 करोड़ रुपये था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें