Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़patel engineering shares rose by 13 percent after bumper profits

बंपर मुनाफे के बाद इस शेयर में तूफानी तेजी, ₹65 पर आया भाव; खरीदने टूटे निवेशक

सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानTue, 21 May 2024 01:30 PM
पर्सनल लोन

सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज यानी 21 मई को BSE पर 12.56 पर्सेंट तक चढ़ गए। इस दौरान कंपनी के शेयर 58.59 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले चढ़कर 65.95 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, पटेल इंजीनियरिंग का मार्केट कैप भी बढ़कर 5,237 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे के बाद आई है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 83 पर्सेंट बढ़कर 141 करोड रुपये हो गया। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर BSE पर 6.25 पर्सेंट की तेजी के साथ 62.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

कुछ ऐसा रहा है शेयरों का परफॉर्मेंस

अगर कंपनी के शेयरों की बात करें तो इसने बीते 3 सालों में अपने ग्राहकों को 358 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, कंपनी के शेयर बीते 2 साल में 153 पर्सेंट बढ़े हैं। जबकि पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 1 साल में 127 पर्सेंट की तेजी आई है। हालांकि, इस साल की शुरुआत से कंपनी के शेयरों में 4.62 पर्सेंट की गिरावट भी देखी गई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 79 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 24.33 रुपये है।

 

₹7500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, खरीदने की मची लूट

ऐसा रहा है मार्च तिमाही का रिजल्ट

अगर फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो इस दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व 11.5 पर्सेंट बढ़कर 1,347 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 1,205 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड रुपये के ऑर्डर थे।

क्या करती है कंपनी

पटेल इंजीनियरिंग मुख्य तौर पर सिविल इंजीनियरिंग और पनबिजली परियोजनाओं, बांधों, सुरंगों, सड़कों और रेलवे के निर्माण से जुड़ी हुई है। इसके अलावा, पटेल इंजीनियरिंग रियल एस्टेट के कारोबार से भी जुड़ी हुई है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें