Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Owais Metal and Mineral IPO Price 87 rupee Share crossed 1200 rupee within 3 month

87 रुपये का यह शेयर 3 महीने से कम में 1200 रुपये के पार, 1300% की तूफानी तेजी

  • ओवैस मेटल के शेयर का दाम आईपीओ में 87 रुपये था। 3 महीने के भीतर ओवैस मेटल के शेयर 1200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 1204 रुपये पर बंद हुए हैं।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 01:40 PM
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी ओवैस मेटल एंड मिनरल के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। ओवैस मेटल (Owais Metal) के शेयर 3 महीने से कम में 1300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 3 महीने में ओवैस मेटल के शेयर 87 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ओवैस मेटल के शेयर शुक्रवार 24 मई 2024 को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1204 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1321.75 रुपये है। वहीं, ओवैस मेटल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.35 रुपये है।

87 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
ओवैस मेटल एंड मिनरल (Owais Metal) का आईपीओ 26 फरवरी 2024 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 28 फरवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 87 रुपये था। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2024 को 190 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 250 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 262.50 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके बाद से ओवैस मेटल के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2024 को 1204 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

लिस्टिंग के बाद निवेशक, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, IPO प्राइस से भी नीचे आएगा भाव

221 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
ओवैस मेटल एंड मिनरल (Owais Metal) का आईपीओ टोटल 221.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 248.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 329.36 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 92.06 गुना दांव लगा था। ओवैस मेटल एंड मिनरल की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। कंपनी मेटल्स और मिनरल के प्रॉडक्शन और प्रोसेसिंग के बिजनेस में है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 42.69 करोड़ रुपये का था।

108% प्रीमियम पर लिस्ट होगा यह IPO, 28 मई से निवेश का मौका, प्राइस बैंड ₹60

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें