Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy Ltd Share surges 5 percent firm declared 12 ratio of stock split

2 टुकड़ों में बंटेगा यह एनर्जी शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल, प्रॉफिट में कंपनी

  • KPI Green Energy Ltd Share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 4.8% की तेजी आई और यह 1975 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 03:55 PM
पर्सनल लोन

KPI Green Energy Ltd Share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 4.8% की तेजी आई और यह 1975 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। मल्टीबैगर स्टॉक KPI ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने आज 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की, इसका मतलब है कि कंपनी का एक इक्विटी शेयर अब 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित हो जाएगा। इसका 52 वीक का हाई 2,109.25 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 320.83 रुपये है। इसका मार्केट कैप 11,499.81 करोड़ रुपये है।

शेयरों का शानदार रिटर्न

गुरुवार, 23 मई को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर बीएसई पर 1920.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 22 मई, 2024 को अपने पिछले बंद से 2 प्रतिशत अधिक था। कंपनी ने अपने निवेशकों को छह महीने में लगभग 140 फीसदी, YTD आधार पर 102 फीसदी, एक साल में 430 फीसदी और दो साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सक्रिय कंपनी ने शेयर बाजार को इस फैसले की सूचना देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। केपीआई ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने ‘एक या अधिक किस्तों में क्यूआईपी के माध्यम से परिवर्तनीय या विनिमय-योग्य इक्विटी शेयर या किसी अन्य इक्विटी-लिंक्ड प्रतिभूतियों या अन्य प्रतिभूतियों को जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है।’

 

14 शेयर फ्री में देगी यह कंपनी, शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹27 से ₹346 पर आया शेयर

60% प्रीमियम पर लिस्ट होने बाद शेयर बेच निकलने लगे निवेशक, लगा लोअर सर्किट

मार्च तिमाही के नतीजे

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में मार्च तिमाही के लिए समेकित नेट प्रॉफिट में 35.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री 58.6 फीसदी बढ़कर 289.40 करोड़ रुपये हो गई।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें