Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quest Laboratories listing gain 60 percent the hits lower circuit 5 percent

60% प्रीमियम पर लिस्ट होने बाद शेयर बेच निकलने लगे निवेशक, लगा लोअर सर्किट

Quest Laboratories listing: एनएसई पर इसके 97 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर 155 रुपये पर लिस्टिंग हुई। हाई

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 01:08 PM
पर्सनल लोन

Quest Laboratories listing: क्वेस्ट लैबोरेटरीज के शेयरों ने गुरुवार 23 मई को मजबूत शुरुआत की। एनएसई पर इसके 97 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर 155 रुपये पर लिस्टिंग हुई। हाई लेवल पर खुलने के बाद क्वेस्ट लेबोरेटरीज के शेयर ₹159 के स्तर पर पहुंच गए, लेकिन बाद में इसमें 5% की गिरावट आई और यह सुबह 10:35 बजे के आसपास ₹147.35 पर कारोबार कर रहा था।

क्या है डिटेल

क्वेस्ट लेबोरेटरीज आईपीओ ₹43.16 करोड़ के साइज के साथ बुधवार, 15 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार 17 मई को समाप्त हुआ। क्वेस्ट लेबोरेटरीज आईपीओ का मूल्य बैंड ₹93 से ₹97 प्रति शेयर था। आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयरों का था। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹1,16,400 थी। क्वेस्ट लेबोरेटरीज आईपीओ को 85.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ को प्रस्ताव पर 29.85 लाख शेयरों के मुकाबले 25.5 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल कैटेगरी को 57.63 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) कैटेगरी को 57.20 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी को 184.10 गुना सब्सक्राइब किया गया।

 

एक खबर के बाद इस कंपनी के शेयर पर अचानक टूट पड़े निवेशक, 11% चढ़ गया भाव

घाटे से मुनाफे में आई पावर कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, अब ₹18 पर जाएगा भाव

कंपनी का कारोबार

कंपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग सुविधा, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के विस्तार के लिए संयंत्र और मशीनरी की खरीद सहित पूंजीगत व्यय को निधि देने के लिए शुद्ध निर्गम आय का उपयोग करने का इरादा रखती है। क्वेस्ट लेबोरेटरीज एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो बारह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में घरेलू बाजार में काम करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मध्य प्रदेश के धार में स्थित है।

शेयर बाजार के हाल

घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा। शुरुआती सौदों के बाद बीएसई 225.06 अंक बढ़कर 74,456.44 पर और निफ्टी 77.50 अंक चढ़कर 22,675.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें