Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC Q4 result net profit falls marginally to 5020 crore rs dividend announced detail here

ITC को ₹5020 करोड़ प्रॉफिट, सिगरेट कारोबार ने दिया बूस्ट, डिविडेंड का ऐलान

  • ITC Q4 result: पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसकी आय 17,506.08 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में इसकी आय 17,224 करोड़ रुपये रही।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 May 2024 04:33 PM
पर्सनल लोन

ITC Q4 result: रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले कई सामानों को बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आईटीसी ने मार्च 2024 तिमाही में 5020 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 1.3 प्रतिशत कम है। एफएमसीजी कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 5086 रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था।

राजस्व में भी आई गिरावट

वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन से आईटीसी का राजस्व 1.4 प्रतिशत गिरकर 17,571.72 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसकी आय 17,506.08 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में इसकी आय 17,224 करोड़ रुपये रही। तिमाही के लिए एबिटा 0.8 प्रतिशत गिरकर 6,162.6 करोड़ रुपये पर था, जबकि एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 70 आधार अंक घटकर 37.2 प्रतिशत हो गया। सिगरेट की कम बिक्री और एफएमसीजी मार्जिन में कमी से इसकी कमाई प्रभावित हुई। 

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी के सिगरेट कारोबार से राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 8,689 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 8,092 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में सिगरेट व्यवसाय का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 5,157 करोड़ रुपये हो गया।

डिविडेंड का ऐलान

आईटीसी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की। 26 जुलाई 2024 को बुलाई गई कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी के अधीन है। डिविडेंड का 29 जुलाई, 2024 और 31 जुलाई, 2024 के बीच भुगतान किया जाएगा।

शेयर का हाल

मार्च तिमाही नतीजों के बाद गुरुवार को आईटीसी के शेयर स्थिर रहे। शेयर महज एक फीसदी की बढ़त के साथ 445 रुपये पर देखा गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 439.75 रुपये पर बंद हुआ था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें