Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cochin Shipyard profit jumped 558 Percent company declared dividend

558% बढ़ा कोचीन शिपयार्ड का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान

  • कोचीन शिपयार्ड को मार्च 2024 तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का मुनाफा 558.82% बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 39.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Vishnu लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 07:42 PM
पर्सनल लोन

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) को मार्च 2024 तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का मुनाफा 558.82 पर्सेंट बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 39.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 24 मई को 2034 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के आखिर में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 1910.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

114% बढ़ गया कंपनी का रेवेन्यू
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का रेवेन्यू 114.33 पर्सेंट बढ़कर 1286 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कोचीन शिपयार्ड का रेवेन्यू 600 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा उछाल के साथ मार्च 2024 तिमाही में 288.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी।

अडानी के इस शेयर की सेंसेक्स इंडेक्स में एंट्री, विप्रो को किया रिप्लेस

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 235% से ज्यादा का उछाल
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 235 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 महीने पहले 28 नवंबर 2023 को 566.30 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 24 मई 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1910.95 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 180 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 681.53 रुपये पर थे, जो कि 24 मई 2024 को 1910.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2034 रुपये है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 234.52 रुपये है।

Flipkart पर आया गूगल का दिल, डील का ऐलान, अब मंजूरी का इंतजार

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें