Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki wagonr to launch soon will offer dual tone colors and more safety features

डुअल टोन कलर्स और 12+ सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही Maruti WagonR, कीमत होगी इतनी

बलेनो प्रीमियम हैचबैक का फेसलिफ्ट (Maruti Baleno 2022) लॉन्च करने के बाद अब मारुति सुजुकी नई WagonR लाने की तैयारी में जुट गई है। हम वैगनआर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देख चुके हैं, जिससे इसके डिजाइन...

डुअल टोन कलर्स और 12+ सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही Maruti WagonR, कीमत होगी इतनी
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Feb 2022 12:55 PM
हमें फॉलो करें

बलेनो प्रीमियम हैचबैक का फेसलिफ्ट (Maruti Baleno 2022) लॉन्च करने के बाद अब मारुति सुजुकी नई WagonR लाने की तैयारी में जुट गई है। हम वैगनआर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देख चुके हैं, जिससे इसके डिजाइन का काफी अंदाजा लग गया है। अब ताज़ा रिपोर्ट में पता लगा है कि इसमें 2 इंजन ऑप्शन, नए फीचर्स की लिस्ट और सेफ्टी फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेगें।

डुअल टोन कलर्स के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट
लीक हुए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, नई वैगनआर डुअल टोन कलर स्कीम में ऑफर की जाएगी। पहला ऑप्शन गलैन्ट रेड के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs वाला होगा, जबकि दूसरे ऑप्शन में मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs दिए जा सकते हैं। नई वैगनआर में डुअल-टोन फैब्रिक के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया जाएगा। इसमें 4 स्पीकर के साथ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

सेफ्टी फीचर्स भी होंगे तगड़े
2022 मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट सेफ्टी के मामले में भी तगड़ी होगी। इसमें 12 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक शामिल होंगे। 

इंजन और संभावित कीमत
नई मारुति वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर K10C पेट्रोल और 1.2 लीटर K12N पेट्रोल दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और एक 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। नया डुअलजेट इंजन स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और 25.19kmpl का माइलेज ऑफर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नई वैगनआर की कीमत 5.18 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। इसका मुकाबला Tata Tiago और Hyundai Santro के साथ रहेगा। 

ऐप पर पढ़ें