Hindi Newsऑटो न्यूज़Kinetic e-Luna on-road prices in top Indian cities

आपके शहर में कितनी है ई-लूना की ओनरोड कीमत, यहां करें चेक; कम कीमत में 110Km की रेंज

काइनेटिक ग्रीन की पॉपुलर मोपेड ई-लूना भारतीय मार्केट में आ चुकी है। ई-लूना को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2024 शुरू कर दी थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 08:25 AM
हमें फॉलो करें

काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) की पॉपुलर मोपेड ई-लूना भारतीय मार्केट में आ चुकी है। ई-लूना को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2024 शुरू कर दी थी। इसे 500 रुपए के टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपए है। ई-लूना को दो वैरिएंट X1 और X2 में लॉन्च किया गया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंड 110Km है। इलेक्ट्रिक मॉडल होने के बाद भी लूना अब ज्यादा पावरफुल और दमदार है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको देश के पॉपुलर शहरों में इसकी ऑनरोड कीमत क्या है, इसके बारे में बात रहे हैं।

फाइनेंस और EMI का ऑप्शन मिलेगा
लूना इलेक्ट्रिक पिछले साल के पेट्रोल-मॉडल लूना के डिजाइन पर बेस्ड है। यह काफी लाइट ईवी है। यह डेली लाइफ के लिए डिजाइन की गई शानदार ईवी है। प्रदर्शन में ई-लूना ओजी लूना के समान हैं। ग्राहक इसे 2,000 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं। ग्राहक इसे 36 महीने के लिए फाइनेंस कराया जा सकता है।

ई-लूना की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे फिलहाल सिर्फ ओसन ब्लू के सिंगल कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। मोटर का टाइप भी 2 Watt है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 km/h तक होगी। कंपनी इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी देगी। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें ट्यूब टायर का इस्तेमाल किया है।

इसमें फिक्स्ड बैटरी मिलेगी या स्वैपेबल, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसका टॉर्क 22 nm होगा। इसके कंसोल में स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी SOC, DTE, डायरेक्शन इंडिकेटर, हाई बीम इंडिकेटर, रेडी सिंबॉल जैसी डिटेल मिलेगी। इसमें टेल और टर्न के लिए फिलामेंट मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक और बैक में डुअलशॉक सस्पेंशन दिया है।

ई-लूना की लंबाई 1.985 m, चौड़ाई 0.735 m, ऊंचाई 1.036 m और व्हीलबेस 1335 mm है। इसकी सीट की हाइट 760 mm और कर्ब वेट 96 kg है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन 96 kg है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। शुरुआत में कंपनी 50 हजार ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेगी।

ऐप पर पढ़ें