Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp have new feature to block spam and unknown calls here is to how mute these Callers

परेशान हो गए हैं WhatsApp पर आने वाले Unknown और Spam Calls से, तो On कर दें ये सेटिंग

आजकल WhatsApp पर फ्रॉड और स्पैम कॉल्स बहुत आने लगी हैं। इन कॉल्स ने यूजर्स को काफी परेशान किया हुआ है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर आने वाली अननोन कॉल्स को उठा-उठा कर थक चुके हैं तो पढ़ें ये खबर:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 01:48 PM
हमें फॉलो करें

WhatsApp Feature: आजकल WhatsApp पर फ्रॉड और स्पैम कॉल्स बहुत आने लगी हैं। इन कॉल्स ने यूजर्स को काफी परेशान किया हुआ है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर आने वाली अननोन कॉल्स को उठा-उठा कर थक चुके हैं और अब इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपको WhatsApp पर मौजूद एक खास फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से इन कॉल्स को म्यूट कर सकेंगे। तो आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि कैसे काम करता है ये WhatsApp का Silence फीचर:

 

कैसे काम करता है WhatsApp का Mute फीचर

साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर अननोन और स्पैम कॉल से बचाने के लिए है तैयार किया गया है। इसका काम स्पैम कॉल को ऑटोमेटिकली फिल्टर करना है। इस फीचर के ओन होने के बाद आपको कॉल आएगी नहीं बस आपको एक नोटिफिकेशन आएगा जो आपके कॉल लॉग में दिखाई देगा।

 

WhatsApp अननोन कॉल्स को ऐसे साइलेंट करें

1. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।

2. सेटिंग्स पर जाएं और फिर प्राइवेसी पर टैप करें।

3. अब 'calls' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. यहां आपको 'Silence unknown callers' का ऑप्शन दिखेगा।

5. इस सेटिंग को ऑन कर दें।

6. इसके बाद आपके WhatsApp नंबर पर अनजान नंबर से आने वाले कॉल mute हो जाएंगे।

 

ऐप पर पढ़ें