Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy oneplus 43 inch smart tv on 12000 rupees discount in diwali sale - Tech news hindi

OnePlus ने फोड़ा दिवाली बम, 43 इंच SmartTV पर ₹12 हजार की छूट; नई कीमत कर देगी हैरान

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को सस्ते में मिल रहा है और दिवाली से पहले OnePlus का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी पहली बार 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 11:16 AM
हमें फॉलो करें

त्योहार के मौके पर फेस्टिव सेल्स का दौर शुरू हो चुका है और ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स तक डिस्काउंट पर ढेरों प्रोडक्ट्स ऑफर कर रहे हैं। अगर इस मौके पर बड़ी स्क्रीन वाला टीवी घर लाना चाहते हैं तो OnePlus की ओर से इसके अल्ट्रा-प्रीमियम मॉडल पर तगड़ी छूट दी जा रही है। पहली बार इस ब्रैंड का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी पूरे 12,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है। 

चाइनीज टेक ब्रैंड की ओर से सबसे बड़ा डिस्काउंट इसकी Y-सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स Y1S पर दिया जा रहा है। यह बेजल-लेस डिजाइन और एडवांस्ड Gamma Engine जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और पावरफुल 64-bit प्रोसेसर दिया गया है। इसमें OnePlus Connect 2.0 सपोर्ट मिलता है, यानी इसे यूजर्स उनके वनप्लस डिवाइस से भी कंट्रोल कर सकते हैं। 

₹20 हजार से कम में 43 इंच स्क्रीन वाला मॉडल
OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी अलग-अलग स्क्रीन साइज में आता है, जिसमें 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज शामिल है। इनमें से सबसे बड़े डिस्प्ले वाले टीवी को कंपनी 31,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर लेकर आई थी, जिसे कंपनी वेबसाइट पर अब 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और OneCard क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2000 रुपये की छूट अलग से मिल रही है। 

बैंक डिस्काउंट के बाद टीवी की कीमत केवल 19,999 रुपये रह जाएगी। हालांकि इसके लिमिटेड यूनिट्स की उपलब्ध हैं और इतने बड़े डिस्काउंट के चलते स्टॉक खत्म हो सकता है। आपको फटाफट अपना टीवी ऑर्डर कर देना चाहिए। वहीं अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है तो Reliance Digital स्टोर से यह टीवी खरीदने पर 10,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। 

ऐसे हैं OnePlus Y1S SmartTV के फीचर्स
स्मार्ट टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले फुल HD (1920x1080p) रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें Dolby Audio Surround Sound टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स कुल 24W क्षमता के साथ दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इस टीवी में OxygenPlay, YouTube, Netflix, Prime Video और Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें