Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Airtel and Vi cheapest no limit data plan get 25GB unlimited internet free calls sms

बवाल मचा रहे बिना रोक-टोक डेटा और FREE कॉल्स वाले ये Plan, कीमत ₹300 से कम

यहां हम जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के 300 रुपये से कम के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे महीने चलते है। इसके साथ ही ये प्लान बिना डेली डेटा लिमिट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 09:00 PM
हमें फॉलो करें

Jio, Vi और Airtel भारत के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर हैं। तीनों कंपनियां ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर्स करती हैं जो अलग-अलग फायदों के साथ आते हैं। यहां हम जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के 300 रुपये से कम के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे महीने चलते है। इसके साथ ही ये प्लान बिना डेली डेटा लिमिट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं। तो चलिए डिटेल में बताते हैं आपको इन प्लान्स के बारे में:

 

Airtel 296 रुपये का प्लान

एयरटेल के इस प्लान में साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB डेटा मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले डेटा के साथ कोई लिमिट नहीं है आप चाहे तो एक ही दिन में 25GB डेटा यूज कर सकते हैं। यह प्लान अपोलो 24|7 सर्किल बेनिफिट्स के अतिरिक्त लाभ, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

 

Jio 296 रुपये प्लान

Jio फ्रीडम प्लान के तहत लिस्ट यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता जो बिना किसी लिमिट के साथ आता है आप जितना चाहे उतना डेटा एक बार में यूज कर सकते हैं। इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

Vi का 296 रुपये लान

वोडाफोन-आइडिया के 296 रुपये वाले प्लान में भी टोटल 25GB डेटा मिलता है। Vi के प्लान की वैलिडिटी कुल 30 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Vi मूवी और टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्सन ऑफर किया जाता है। Vi आपको 5000 से ज्यादा मूवी और 200 से ज्यादा टीवी चैनल देखने का मौके देता है।

 

Jio vs Airtel vs Vi 296 रुपये प्लान में क्या है अंतर?

कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनिफिट्स पर नजर डालें तो जियो, Vi और एयरटेल के साथ समान बेनिफिट्स मिलते हैं। तीनों प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा लाभों का है। ऐसे में आपको किस चीज का फायदा चाहिए ये आप चुन लें।

 

ऐप पर पढ़ें