Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजCriminal Justice 4 announce Pankaj Tripathi as Madhav Mishra Court Room Video Disney Hotstar

Criminal Justice 4: कोर्ट जारी है! क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन के साथ लौटेंगे पंकज त्रिपाठी, देखें कोर्ट रूम की पहली झलक

पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा बनकर एक बार फिर लौट रहे हैं। डिजनी हॉटस्टार ने क्रिमिनल जस्टिस 4 की अनाउंसमेंट कर दी है । एक बेहद खास अंदाज में ये अनाउंसमेंट की गई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 02:33 PM
हमें फॉलो करें

क्रिमिनल जस्टिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। अबतक इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। फैंस को क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार था। अब मेकर्स ने सीजन 4 की भी अनाउंसमेंट कर दी है।

'कोर्ट जारी है, नए सेशन की तैयारी भी'

डिजनी हॉटस्टार ने खास अंदाज में क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन की अनाउसमेंट की है। डिजनी हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कोर्ट रूम की पहली झलक दिखाई है। वीडियो के साथ कैप्शन है- कोर्ट जारी है, और नए सीजन की तैयारी भी। आ रहे हैं माधव मिश्रा।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर हुआ है। उसमें आपको कोर्ट रूम में बैठे लोग नजर आएंगे। वीडियो में कैमरा कोर्ट रूम के अंदर की ओर बढ़ता है और पकंज त्रिपाठी के चेहरे के सामने जाके रुकता है। वीडियो में पहले पकंज त्रिपाठी कहते हैं- अरे शांत, कोर्ट जारी है। जाइए। इसके बाद वो कैमरा को वापस बुलाते हैं और कहते हैं- रुकिए, हम जल्द आ रहे हैं, वहां देखिएगा। अब जाइए।

 

शो की अनाउंसमेंट सुनकर फैंस खुश हो गए हैं। वीडियो के नीचे कमेंट कर फैंस अपनी खुशी और पंकज त्रिपाठी के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। बता दें, क्रिमिनल जस्टिस एक कोर्ट रूम ड्रामा शो है। इसमें पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा का किरदार निभाते हैं और अपनी तिगड़मबाजी से लोगों को केस जिताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें