Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor Vineet Raina Quits Show After Getting OTT Project says did not have screen time

YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है के इस एक्टर ने लिया शो छोड़ने का फैसला, नाम सुन फैंस हो जाएंगे हैरान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने शो छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने खुलेआम शो से निराशा जताई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 03:46 PM
हमें फॉलो करें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी की दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले शो में से एक है। स्टार प्लस के इस शो को दर्शकों द्वारा प्यार मिलता रहा है। हालांकि, अब शो के एक्टर विनीत रैना ने शो ने निराशा जताई है। उन्होंन शो छोड़ने का फैसला किया है।विनीत रैना शो में देव शेखावत का किरदार निभा रहे हैं। 

स्क्रीन स्पेस ना मिलने से थे निराश

विनीत रैना ने खुलेआम शो में अपने किरदार को लेकर निराशा जताई है। ईटाइम्स से खास बातचीत में विनीत रैना ने कहा, “जब उन्हें देव शेखावत के किरदार का नैरेशन किया गया था , तो यह इंटरेस्टिंग था औरव जनता से जुड़ा हुआ था। हालांकि, इस किरदार को बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा था और ट्रैक पर काम करने की जरूरत थी।" उन्होंने आगे कहा कि प्रोडक्शन टीम के साथ बात करने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि देव शेखावत को ज्यादा स्क्रीन टाइम क्यों नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि राजन शाही की टीम के साथ उनके स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की वजह से आपसी सहमति के साथ शो को छोड़ दिया है। विनीत को राजन शाह के साथ आगे फ्यूचर में दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने की उम्मीद है। 

ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए कर रहे शूट

रिपोर्ट्स की मानें तो विनीत फिलहाल नाइजीरिया में एक ओटीटी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्रोजेक्ट उनके लिए अच्छा मौका था और इसलिए उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इतने दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं और इसमें मेरी अहम भूमिका है। 

बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी लीड और अहम रोल निभा रहे हैं। विनीत ने अप्रैल में ये रिश्ता क्या कहलाता ज्वाइन किया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें