Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Chandan Prabhakar BREAKS Silence On Kapil Sharma Show Ending First Season Know What He Said

कपिल शर्मा के शो के सीजन 1 के खत्म होने पर चंदन प्रभाकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शुरु में तो चीजें औसत लगीं लेकिन बाद मे...

  • कपिल का शो इस बार दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाया, जैसा पिछले कई सालों से देखा जा रहा है। ऐसे में अब कपिल के शो को लेकर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 07:31 AM
हमें फॉलो करें

Chandan Prabhakar On Kapil Sharma The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस बार कपिल ने टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर पर धमाका किया है। ऐसे में अब कपिल के इस शो का पहले सीजन का खत्म होने वाला है और दूसरे सीजन की तैयारियां चल रही हैं। कपिल के शो के पहले सीजन को दर्शकों की बड़ी मिली-जुली सी प्रतिक्रिया रही है। कपिल का ये शो इस बार दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाया, जैसा पिछले कई सालों से देखा जा रहा है। शायद लोगों को कपिल शर्मा के शो को टीवी पर देखने की आदत है। ऐसे में अब कपिल के शो को लेकर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने चुप्पी तोड़ी है। चंदन ने शो को लेकर काफी कुछ कहा...

टीवी के लिए तैयार किया गया था शो न कि ओटीटी के लिए

चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान चंदन ने कहा कि ये शो टीवी को ध्यान में रखकर बनाया गया था। चंदन ने कहा, 'पुराना फॉर्मेट पूरी तरह से सोनी टेलीविजन के लिए तैयार किया गया था, जहां मैंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेरा मानना है कि चैनल नेटफ्लिक्स पर बिल्कुल उसी फॉर्मेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं दे सकता है। इसके अतिरिक्त, टीम कुछ नया और फ्रेश पेश करने के लिए एक्साइटेड थी। कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, हालांकि वे बहुत स्पष्ट नहीं होंगे।'

 'मुझे शुरू में कुछ चीजें औसल लगीं'

चंदन ने टीम के साथ अपने पहले के अनुभवों को याद करते हुए कहा, 'शुरुआत में, चीजें सामान्य और औसत लगीं, लेकिन वे धीरे-धीरे हर एपिसोड के साथ मजेदार होती गईं। बाद में ये सब ठीक हो जाता है। इसलिए, मुझे यकीन है कि इस वक्त शो को लेकर जो दिक्कतें आ रही हैं समय के साथ उनका भी हल निकल आएगा। इसके साथ ही मैंने एक नए प्रोजेक्ट के प्रतिबद्धता जताई है, जिसकी घोषणा की है, जिसकी जल्द ही की जाएगी। यही वजह है कि मैंने कपिल के शो से ब्रेक ले लिया। मैं एक सीमित दायरे से अलग होकर कुछ नया और करना चाहता हूं। मैं जीवन में वही कर रहा हूं जो करने की मेरी हमेशा से इच्छा रही है।'

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें