Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीJhanak Spoilers Lipstick mark on Anirudh Will Arshi Question Jhanak Love Bite tv serial latets update hindi

Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के गले पर लिपस्टिक का मार्क, झनक पर सवाल उठाएगी अर्शी?

Jhanak Latest Update: झनक के जीवन में एक नया तूफान आनेवाला है। अर्शी को अनिरुद्ध के गले पर लिपस्टिक का मार्क दिखेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध और झनक के जीवन में कौन सा नया तूफान आनेवाला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 02:36 PM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के सीरियल झनक में आपने अब तक देखा कि झनक और अनिरुद्ध डिनर डेट से वापस आ गए हैं और घरवाले उनपर कई इल्जाम लगा रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं। अब झनक और अनिरुद्ध के जीवन में बड़ा तूफान आ सकता  है। 

अनिरुद्ध के गले पर लिपस्टिक का मार्क

सीरियल गॉसिप की मानें तो अर्शी को अनिरुद्ध के गले पर लिपस्टिक का मार्क दिखेगा।लिपस्टिक का मार्क देखकर अर्शी चौंक जाएगी और अनिरुद्ध से सवाल करेगी। अनिरुद्ध और झनक भी अर्शी के सवाल के बाद कंफ्यूज नजर आएंगे। 

लिपस्टिक मार्क को लव बाइट समझेगी अर्शी

अर्शी के सवालों का अनिरुद्ध और झनक के पास कोई जवाब नहीं होगा। सवालों का जवाब नहीं मिलने पर अर्शी लिपस्टिक मार्क को लव बाइट समझेगी और तमाम तरह के सवाल अनिरुद्ध और झनक के रिश्तों पर उठेंगे। 

तेजस के मास्टरप्लान का शिकार होगी झनक

वहीं, दूसरी तरफ झनक जल्द ही एग्जाम देने के लिए श्रीनगर वापस जाएगी। वहां, झनक तेजस के मास्टरप्लान का शिकार हो जाएगी। झनक जम्मू पहुंचते ही तेजस के जाल में फंसेगी। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि लिपस्टिक के मार्क पर अनिरुद्ध और झनक कैसे करेंगे घरवालों के सवालों का सामना और कैसे झनक तेजस के चंगुल से बाहर निकल पाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें