Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin leap update know reason why shakti arora leaving the show

GHKKPM Leap: …तो इस वजह से शो छोड़ रहे हैं शक्ति अरोड़ा? सामने आई यह वजह

  • GHKKPM Updates: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप की खबरों से दर्शक खुश नहीं हैं। शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने की खबर ने व्यूअर्स को और दुखी कर दिया है। यहां जानें क्या वजह सामने आ रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 10:27 AM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' मेंलीप की खबरों ने दर्शकों का मूड ऑफ कर दिया है। सवि के ईशान सर यानी शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने की खबर से व्यूअर्स खासतौर पर परेशान हैं। चैनल की तरफ से अभी कोई पुष्टि या प्रोमो नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चे हैं कि सवि के साथ नया लीड होगा। अब लंबे समय से सवि और ईशान की लव स्टोरी देखना का इंतजार कर रहे दर्शक ट्विटर पर गुस्सा निकाल रहे हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स में वजह सामने आ रही है कि शक्ति अरोड़ा आखिर क्यों शो से बाहर हो रहे हैं।

शो में इन बदलावों के चर्चे

गुम है किसी के प्यार में सीरीयल में 10 साल का लीप आने की रिपोर्ट्स हैं। बताया जा रहा है कि सवि का रोल निभाने वाली भाविका शर्मा शो में रहेंगी। उनके ऑपोजिट शक्ति अरोड़ा की जगह कोई दूसरा एक्टर होगा। वहीं करणवीर वोहरा की एंट्री की बातें भी सामने आ रही हैं। शो में बदलाव लाने की वजह टीआरपी का गिरना बताई जा रही है।

इस वजह से जा रहे हैं शक्ति अरोड़ा

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करने की वजह शो का बजट है। खबरें हैं कि शक्ति का बजट काफी ज्यादा है। कोविड के बाद से प्रोडक्शन हाउसेज पैसे की तंगी झेल रहे हैं। अब जब शो की टीआरपी डाउन है तो उनकी जगह कम बजट का एक्टर लाने के बारे में सोचा जा रहा है। साथ ही शक्ति अरोड़ा का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने वाला है।

सवि पूरा करेगी अपना सपना

शो में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि सवि ने ईशान के तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है। उस पर लगा इल्जाम हट चुका है। रीवा और ईशान की शादी की तैयारियां चल रही हैं। अब सवि अपना आईएएस बनने का सपना पूरा करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें