Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीAnupamaa 24 May Written Update Aadhya Curse Become True Anuj Also Not Save Anupama

Anupamaa 24 May : आध्या का श्राप हुआ सच, अनुपमा को हुई बेइज्जती, अनुज भी नहीं बचा पाया

Anupamaa 24 May Written Update : अनुपमा को उम्मीद थी कि फूड क्रिटिक को उनका खाना और रेस्टोरेंट पसंद आएगी, लेकिन इसके उल्टा वो गुस्से में वहां से चले गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 12:09 PM
हमें फॉलो करें

Anupamaa Today Full Episode : एपिसोड की शुरुआत होती है आध्या से जो केक कट करती है। सब पूछते हैं कि यह केक कहां से आया, लेकिन अनुज नहीं बताता कि अनुपमा ने बनाया था क्योंकि वह नहीं चाहता कि फिर सबका मूड खराब हो जाएगा। अनुज फिर अनुपमा को कॉल करके बताता है कि वह एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए हैं और वहां से वीडियो कॉल करेगा। अनुपमा सोच में पड़ जाती है कि जब घर में सारी डेकोरेशन हुई तो बाहर क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके बाद अनुज, अनुपमा को वीडियो कॉल करता है और अनुपमा खुश हो जाती है।

खाने में मिला कॉकरोच

वहीं अनुपमा को फोन में बिजी देख, तोषू नई डिश लेकर जाता है फूड चेक करने वालों को देने के लिए। वह कहता है कि यह अनुपमा स्पेशल डिश है और सर्व करने लगता है। लेकिन तभी उन्हें खाने में कॉकरोच दिखता है। अनुपमा भी यह देखकर हैरान हो जाती है। वहीं वहां मौजूद लोग भी अनुपमा को सुनाकर जाते हैं। तभी सभी स्पाइस एंड चटनी को बैन करने की मांग करते हैं। यहां तक की उसकी ट्रॉफी भी छीन ली जाती है।

अनुपमा के पास पहुंचा अनुज

यशदीप वहीं एक्साइटेड है अनुपमा से मिलने के लिए। लेकिन अनुपमा का वहां बुरा हाल हुआ पड़ा है। अनुज को वहीं पार्टी में पता चल जाता है कि अनुपमा के साथ क्या हुआ। वह पार्टी छोड़कर अनुपमा के पास जाता है। आध्या गुस्से में आ जाती है। अनुज, अनुपमा को संभालता है। अनुज उन्हें समझाने की कोशिश करता है, लेकिन तोषू तभी कह देता है कि आपका खाना आज का यहां फ्री होगा और हम इसे ठीक कर देंगे। इससे फूड क्रिटिक और भड़क जाती है। वह कहती है कि क्या तुम मुझे खाना फ्री देकर गलत रिपोर्ट देने को बोल रहे हो। दोनों फूड क्रिटिक वहां से चले जाते हैं।

अनुपमा ने तोड़ा यशदीप का भरोसा

अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है। वह यही सोचती है कि उसने यशदीप का भरोसा तोड़ दिया है। वह याद करती है कि कैसे उसने यशदीप से कॉन्फिडेंट होकर कहा था कि वह यहां अकेले सब संभाल लेगी। लेकिन अब जो हो गया उसके बाद क्या वह यशदीप का सामना कर पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें