Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Ex Girlfriend Somy Ali On Firing Case Says Requesting Bishnoi Tribe To Forgive Actor

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने पर एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- बिश्नोई हेड से कहूंगी कि प्लीज आप उन्हें…

सोमी अली जो कभी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। उन्होंने अब सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर अपना रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 11:07 AM
हमें फॉलो करें

सलमान खान के घर के बार गोली चलने के बाद से एक्टर की सेफ्टी के लिए सभी परेशान हैं। जब गोली चली उसके बाद कई सेलेब्स सलमान खान से मिलने पहुंचे थे। अब इस मामले पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन आया है। सोमी का कहना है कि वह सलमान को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि सलमान के साथ जो हो रहा है, वह चाहती हैं कि ऐसा उनके दुश्मन के साथ भी ना हो।

दुश्मन के साथ भी ना हो

सोमी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'सलमान खान के साथ जो हुआ मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा मेरे किसी दुश्मन के साथ भी हो। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं चाहे हमारे बीच कुछ भी हुआ। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा किसी के साथ भी हो चाहे सलमान हो या शाहरुख खान या फिर पड़ोसी भी।'

सलमान के लिए की दुआ

सोमी ने आगे कहा, 'मैं कभी नहीं चाहती कि सलमान और उनका परिवार इस दर्द से गुजरे और मैं उनके लिए दुआ कर रही हूं। जब मुझे और मेरी मां को इस बारे में पता चला हम हैरान थे। हमने प्रार्थना की उन्हें कुछ ना हुआ हो। सभी इमेज कॉन्शियस रहते हैं चाहे मैं हूं, सलमान, शाहरुख या कोई भी। तो उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा। लेकिन मुझे उन सबसे ज्यादा सिर्फ उनको लेकर चिंता है वह जिस चीज से गुजर रहे हैं।'

बिश्नोई ट्राइब से रिक्वेस्ट

सोमी ने कहा कि किसी को कानून तोड़ने का हक नहीं है आज भी मैं गलतियां करती हूं, आप भी करते हो। हम सब गलतियां करते हैं। यह हमारा ह्यूमन नेचर है। लेकिन अगर आप किसी को मारने की सोच रहे हैं या किसी पर गोलियां चला रहे हैं तो आप लाइन क्रॉस कर रहे हैं। मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन वो काफी पुरानी बात है। तब सलमान यंग थे। मैं बिश्नोई ट्राइब के हेड से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि प्लीज उन्हें माफ कर दो।

किसी की जान लेना सही नहीं है चाहे आम आदमी हो या फिर सलमान खान। अगर आपको जस्टिस चाहिए तो आप कोर्ट में जाओ। मुझे भारत के कानून पर विश्वास है। मैं बिश्नोई कम्यूनिटी से कहना चाहती हूं कि सलमान खान को मारने से काला हिरन वापस नहीं आएगा। जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता। जो हो गया सो हो गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें