Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़two new ipo will open for subscription next week check price band

अपना पैसा रखिए तैयार, अगले हफ्ते इन 2 IPO में दांव लगाने का मिलेगा मौका; चेक करें प्राइस बैंड

अगर आप निकट भविष्य में आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अगले हफ्ते 2 नई कंपनियों का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 19 May 2024 10:56 AM
पर्सनल लोन

अगर आप निकट भविष्य में आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अगले हफ्ते 2 नई कंपनियों का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। इनमें Awfis स्पेस सॉल्यूशंस और GSM फॉयल्स का आईपीओ शामिल है। बता दें कि Awfis स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को ओपन हो रहा है। जबकि GSM आईपीओ 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। आइए जानते हैं दोनों IPO के प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में विस्तार से।

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा रेलवे का यह शेयर, हफ्ते भर में आई 17% की तेजी

Awfis Space Solutions IPO

Awfis स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। निवेशक इसमें 27 मई तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 598.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 128.00 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जबकि 470.93 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड 364 से 383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

FD करने पर इन 5 बैंकों में मिलेगा 9.60% तक ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स

GSM Foils IPO

दूसरी ओर जीएसएम फॉइल्स आईपीओ 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जबकि और 28 मई को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ से कंपनी का लक्ष्या 11.01 करोड़ रुपये जुटाने का है। बता दें कि यह पूरी तरह से 34.4 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। जबकि आईपीओ का प्राइस बैंड 32 प्रति शेयर तय किया गया है। श्रेनी शेयर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें