Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bumper listing for Data Patterns IPO Stock soars 47pc on Dalal Street debut - Business News India

Data Patterns IPO की शानदार लिस्टिंग: निवेशक हुए मालामाल! ₹585 का शेयर 864 रुपए पर हुआ लिस्ट  

Data Patterns IPO: स्टॉक मार्केट में आज डेटा पैटर्न के शेयर (data patterns share listing) लिस्ट हुए। इस आईपीओ की शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त शुरुआत रही। Data Patterns के शेयरों की लिस्टिंग...

Varsha Pathak मिंट , नई दिल्लीFri, 24 Dec 2021 01:13 PM
पर्सनल लोन

Data Patterns IPO: स्टॉक मार्केट में आज डेटा पैटर्न के शेयर (data patterns share listing) लिस्ट हुए। इस आईपीओ की शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त शुरुआत रही। Data Patterns के शेयरों की लिस्टिंग आज इश्यू प्राइस से 47.69% ऊपर 864 रुपए पर हुई है। जबकि इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹585 प्रति शेयर तय की गई थी। कंपनी का आईपीओ 279 रुपए ऊपर 864 रुपए पर हुई है. बता दें कि 16 दिसंबर को कंपनी का इश्यू 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था।  

शेयर होल्ड करना चाहिए या नहीं? 
डेटा पैटर्न का शेयर 1 बजे के आसपास 37.42% तेजी के साथ 803.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा। अब भी शेयर अपने मूल्य प्राइस से 218.90 रुपए ऊपर है।
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो जिन लोगों ने इस इश्यू में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया है, वे ₹790 का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं। हालांकि, जो निवेशक मीडियम-टर्म विजन की दृष्टि से निवेश किए हैं, वे टारगेट प्राइस 999 रुपये पर 3 महीने के लक्ष्य के लिए स्टॉक रख सकते हैं। वहीं, जिनके पास लंबी अवधि की अवधि है, वे स्टॉक को 3 से 5 साल के लिए रख सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, नए खरीदार 3 महीने के लक्ष्य ₹999 के लिए ₹740 के स्तर पर स्टॉक खरीद सकते हैं।

ग्रे मार्केट दे रहा था पॉजिटिव संकेत
डेटा पैटर्न कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट पॉजिटिव रहा है। 23 दिसंबर को ग्रे मार्केट में Data Patterns के शेयरों का प्रीमियम बढ़ते हुए नजर आया था. Data Patterns के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 300 रुपए चल रहा था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम गिर रहा था। इश्यू प्राइस 585 रुपए है और ग्रे मार्केट में 300 रुपए चल रहा था। इस हिसाब से कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 885 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसी के आसपास लिस्टिंग की उम्मीद थी।

13 दिसंबर को खुला था यह आईपीओ
बता दें कि कंपनी का इश्यू 13 दिसंबर को खुल कर 16 दिसंबर को बंद हुआ था. 16 दिसंबर को इस आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.  Data Patterns के IPO को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थीऔर इश्यू 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Data Patterns के IPO में 240 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू था और 59.52 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए थे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर था। इश्यू खुलने से एक दिन पहले Data Patterns ने एंकर इनवेस्टर्स से 176 करोड़ रुपए जुटाए थे।

जानिए क्या है कंपनी का कारोबार?
Data Patterns एक इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, मैकेनिकल, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप के डिजाइन, डिवलपमेंट के साथ टेस्टिंग, वैलिडेशन और वेरिफिकेशन का काम भी करती है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें