Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock adani transmission and adani green share surges skyrocketing - Business News India

शेयर बाजार में हाहाकार के बावजूद रॉकेट बने अडानी ग्रुप के ये दो शेयर, स्टॉक प्राइस में जोरदार तेजी

अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूट गया वहीं, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन के शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 June 2022 11:48 AM
पर्सनल लोन

Adani group stocks: अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूट गया वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर (Adani Transmission share) शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 3.31% की तेजी के साथ 2,119.90 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, अडानी ग्रीन के शेयर (Adani green share) 2.41% की तेजी के साथ 1,800 रुपये पर पहुंच गए।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर
शुरुआती कारोबार में इस  काउंटर पर ट्रेडिंग वाॅल्युम 0.9 करोड़ रुपये का कारोबार था। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्टॉक का 52-सप्ताह का  हाई प्राइस 3000.0 रुपये है। वहीं, इसका  52-सप्ताह का लो प्राइस 860.5 रुपये है। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 66.33 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 20.57 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.15 फीसदी हिस्सेदारी थी।

अडानी ग्रीन के शेयर
अडानी ग्रीन के शेयर शुरुआती कारोबार में 1839.95 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 1755.75 रुपये पर बंद हुए थे। आज अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर 10.50 बजे अडानी ग्रीन का शेयर 2.65% की तेजी के साथ 1802.35 पर पहुंच गया। इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,048 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 860.20 रुपये है। अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 2,85,759.46 करोड़ रुपये है। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें