Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Data Patterns share may go up to 4100 rupees jefferies raise target says buy

₹585 पर आया था IPO, अब ₹4100 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Data Patterns share: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 22 May 2024 10:52 AM
पर्सनल लोन

Data Patterns share: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 3 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 3271.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है और यह शेयर 4 हजार रुपये के पार पहुंच सकते हैं।

क्या है टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी डेटा पैटर्न के अपने शेयर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 4,135 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने अपनी बाय कॉल दोहराई है, लेकिन कंपनी पर अपना टारगेट प्राइस 3,545 रुपये से बढ़ाकर 4,135 रुपये कर दिया। इसका मतलब है कि 24.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च तिमाही के लिए, डेटा पैटर्न्स ने 71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 55.4 करोड़ रुपये से 28 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, Q4FY24 में शुद्ध बिक्री साल-दर-साल 2 प्रतिशत घटकर 182 करोड़ रुपये हो गई, जबकि FY23 की मार्च तिमाही में यह 185 करोड़ रुपये थी। जेफरीज ने कहा कि डिफेंस प्लेयर का Q4 EBITDA 93 करोड़ रुपये अनुमान के अनुरूप था क्योंकि उच्च मार्जिन कम रेवेन्यू वृद्धि की भरपाई करता है। FY25 के लिए डेटा पैटर्न को डिफेंस सेक्टर से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर की उम्मीद है। यह फर्म रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण, बिक्री और सेवा करती है।

 

23 मई को बंद रहेंगे बैंक, 25-26 को भी नहीं होंगे कामकाम, फटाफट चेक करें लिस्ट

इस IPO में पहले ही दिन 3 गुना से ज्यादा बढ़ा लोगों का पैसा, 400 के पार लिस्टिंग

585 रुपये पर आया था IPO

डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 27 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ साइज 125.96 करोड़ का था और प्राइस बैंड 555 रुपये से 585 रुपये तय किया गया था। इसका 52 वीक 3,444 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 1,565 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,456.92 करोड़ रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें