Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus tv price drop get 43 inch oneplus smart tv at rs 18999 - Tech news hindi

OnePlus का 43 इंच TV मात्र ₹18999 में, इस डील में मचाया धमाल; हो रही 13 हजार की बचत

OnePlus 43 inch Smart TV फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 19 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। टीवी की एमआरपी 31,999 रुपये है। डिटेल में जानें इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 June 2023 11:15 PM
हमें फॉलो करें

हर कोई अपने घर के लिए बड़ा Smart TV खरीदना चाहता है, लेकिन महंगा होने की वजह से कई लोगों छोटा स्क्रीन साइज वाले टीवी पर शिफ्ट हो जाते हैं। आज हम आपको बड़े साइज वाले एक ऐसे टीवी के बारे में बता रहे हैं, तो सस्ते दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 43 inch Smart TV के बारे में, जो फिलहाल 19 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। अगर आप भी वनप्लस का टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

MRP से 13 हजार सस्ता मिल रहा टीवी
यह हम OnePlus Y1S TV सीरीज पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। अमेजन पर सीरीज का 43 इंच मॉडल (OnePlus TV 43 Y1S) पूरे 9000 रुपये की छूट के साथ मात्र 22,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी की एमआरपी 31,999 रुपये है। यानी टीवी पर आपको फ्लैट 9 हजार रुपये की छूट मिल रही है।

अमेजन टीवी पर 2500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, बैंक ऑफर का फायदा लेकर आप 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आपको बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 18,999 रुपये रह जाती है, जो एमआरपी से पूरे 13,000 रुपये कम है। है ना कमाल की डील!

(नोट - खरीदारी करने से पहले अमेजन की ऑफिशियल साइट पर जाकर बैंक और एक्सचेंज ऑफर की पूरी डिटेल चेक कर लें। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने टीवी की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।) 

OnePlus TV 43 Y1S में क्या है खास
जैसा की नाम से पता चलता है, टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1920x1080) रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। टीवी में बेजललेस डिजाइन और एलईडी पैनल है और इसमें एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी मिलता है। यह एंड्रॉयड टीवी है और एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर काम करता है। इसमें वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, मिराकास्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनी लिव, हंगामा, जियो सिनेमा, जी5, इरोज नाए जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ 20W का साउंड मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें