Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea rs 1101 redx postpaid plan offer 1 year disney plus hotstar and unlimited data and calls - Tech news hindi

1 महीने के प्लान पर 1 साल Disney+ Hotstar फ्री, डेटा और कॉल्स भी Unlimited

आज हम आपको Vodafone Idea Rs 1101 REDX Postpaid Plan के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ ढेर सारे ट्रैवल बेनिफिट्स मिलते हैं। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 June 2023 01:02 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप ज्यादा सफर करते हैं, तो आज हम आपको Vodafone Idea (Vi) के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ ढेर सारे ट्रैवल और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं Vodafone Idea के 1101 रुपये के REDX प्लान की। वैसे तो वोडाफोन आइडिया के पास ग्राहकों के लिए ढेर सारे पोस्टपैड प्लान हैं लेकिन 1101 रुपये का प्लान बेहद खास है। बता दें कि यह कंपनी का REDX प्लान है। टेल्को ने कुछ समय पहले कई REDX प्लान बंद कर दिए थे और वर्तमान में कंपनी 1101 रुपये का एकमात्र REDX ब्रांडेड पोस्टपेड ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

वीआई के 1101 REDX प्लान के बेनिफिट्स और डिटेल
वोडाफोन आइडिआ का 1101 रुपये का REDX प्लान, अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 3000 एसएमएस के साथ आता है। बता दें कि कंपनी इस प्लान के साथ हाई-स्पीड डेटा ऑफर कर रही है, और इस पर कोई लिमिट नहीं है यानी एक बिलिंग पीरियड के दौरान आप जितना मर्जी उतना डेटा यूज कर सकते हैं। लेकिन याद रहें कि ऊपर बताई प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं किया गया है, जो आपके बिल में जुड़कर आएगा। प्लान के साथ ढेर सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

1 साल Disney+ Hotstar Super फ्री
प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स में ढेर सारे पॉपुलर ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। जैसे 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम, 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सुपर (टीवी एंड मोबाइल), 12 महीने के लिए सोनी लिव प्रीमियम के साथ वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को वीआई ऐप में वीआई गेम्स और हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

प्लान में ट्रैवल बेनिफिट्स भी मिलेंगे
ऑफर यही खत्म नही होता। इस प्लान के साथ आपको ट्रैवल बेनिफिट्स भी मिलेंगे। वोडाफोन आइडिया आपको इस REDX प्लान के साथ हर साल एक बार 2999 रुपये का 7 दिनों का अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक प्रदान करेगा। इसके अलावा, आपको MakeMyTrip के जरिए होटल बुक करने पर 5000 रुपये तक की छूट और फ्लाइट बुक करने पर 2000 रुपए तक की छूट मिलती है। इसके अलावा, आपको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज (घरेलू में हर साल 4 बार और अंतरराष्ट्रीय में 1 बार) तक एक्सेस मिलती है।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें