Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़letv y1 pro launched with the design of iphone 13 - Tech news hindi

6 हजार रुपये से कम में iPhone 13 का मजा, आ गया जबर्दस्त स्मार्टफोन

LeTV Y1 Pro की एंट्री हो गई है। यह फोन दिखने में iPhone 13 जैसा लगता है। इसकी शुरुआती कीमत 6 हजार रुपये से भी कम है। फोन में कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फेस अनलॉक जैसे फीचर दे रही है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 May 2022 05:25 PM
हमें फॉलो करें

iPhone 13 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और काफी यूजर्स के लिए यह बजट के बाहर भी है। इन्हीं यूजर्स के लिए अब एक सस्ता फोन आया है, जो दिखने में बिल्कुल iPhone 13 जैसा लगता है। नए फोन का नाम LeTV Y1 Pro है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। यह 4जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,800 रुपये) और 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 699 युआन (करीब 8,510 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट यानी 4जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज 899 युआन (करीब 10,500 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। फेस अनलॉक फीचर से लैस यह फोन मिडनाइट ब्लैक, स्टार ब्लू और स्टार वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 720x1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले पैनल दे रही है। कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी Unisoc T310 चिपसेटऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक AI कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में लगी यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो LeTV Y1 Pro ऐंड्रॉयड 11 पर का करता है। कंपनी इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दे रही। फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी के इस फोन का वजन 208 ग्राम है।   

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें