Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Give your Android phone and iPhone a transparent look like Nothing Phone 1 in just Rs 2000 check - Tech news hindi

हो गया जुगाड़: एंड्रॉइड या iPhone को दें Nothing Phone 1 जैसा ट्रांसपेरेंट लुक, इतना आएगा खर्च

अब आप भी अपने एंड्रॉइड और आईफोन को नथिंग फोन 1 जैसा ट्रांसपेरेंट लुक दे सकते हैं। जी हां, अगर आपको भी नथिंग फोन 1 का ट्रांसपेरेंट लुक पसंद आया है तो यह खबर आपके लिए है। डिटेल में पढ़ें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 July 2022 06:19 PM
हमें फॉलो करें

अब आप भी अपने एंड्रॉइड और आईफोन को नथिंग फोन 1 जैसा ट्रांसपेरेंट लुक दे सकते हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ Nothing Phone 1 अपने सेमी ट्रांसपेरेंट लुक की वजह से सुर्खियों में है। इतनी है नहीं, फोन के बैक पैनल पर फैंसी लाइट्स लगी हैं, जो यूजर को कॉल्स और नोटिफिकेशन मिलने पर चमकती हैं, जो न सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं और सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। लेकिन अब आप भी अपने फोन को ट्रांसपेरेंट लुक दे सकते हैं। जी हां, अगर आपको भी नथिंग फोन 1 का ट्रांसपेरेंट लुक पसंद आया है तो यह खबर आपके लिए है। अब आप एक मामूली रकम खर्च कर अपने आईफोन या एंड्रॉइड फोन को ट्रांसपेरेंट लुक दे सकते हैं। अब आप सोच रहें होंगे कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

डिवाइस आउटफिट बनाने वाली कंपनी Dbrand ऐसे लोगों के लिए एक खास प्रोडक्ट लेकर आई है। दरअसल, स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइसेस के लिए विनाइल स्किन मेकर ब्रांड ने कुछ केस और स्कीन का नया कलेक्शन लॉन्च किया है, जो नथिंग फोन 1 की जियोमैट्रिक व्हाइट और ग्रे स्टाइल से मेल खाता है। कंपनी ने अपने इस कलेक्शन को Something नाम दिया है। केस पर उकेरी गई समथिंग ब्रांडिंग काफी हद तक नथिंग जैसी ही दिखाई देती है। लेकिन फिलहाल ये केस चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए ही उपलब्ध हैं।

इतनी है स्कीन और केस की कीमत
जैसा की हम बता चुके हैं कि वर्तमान में, समथिंग केस और स्कीन केवल लिमिटेड मॉडल्स के लिए ही उपलब्ध हैं, जैसे कि iPhone 13 Pro Max, Pixel 6 Pro और Samsung S22 Ultra। समथिंग स्कीन की शुरुआती कीमत $24.95 (लगभग 2,000 रुपये) हैं, जबकि ग्रिप केस की कीमत $49.90 (लगभग 4,000 रुपये) होगी। बेशक स्कीन और केस ओरिजनल फोन की तरह एलईडी लाइट्स की सुविधा प्रदान नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं जो कम से कम दूर से नथिंग फोन 1 जैसा दिखता हो, तो शायद यह एक अच्छी चीज हो सकती है, जो इसके डिजाइन की नकल करती है। कंपनी जल्द ही इन केस और स्कीन को अन्य डिवाइस के लिए भी लेकर आएगी।

Nothing Phone 1 के बेसिक स्पेक्स
नथिंग फोन 1 को भारत में 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन 6.55-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 778G+ चिप और 50 मेगापिक्सल डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड नथिंग ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। यह 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी पैक करता है। हालांकि, नथिंग फोन बॉक्स में चार्जर के साथ नहीं आता है।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें