Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big billion days sale iphone 14 and iphone 14 plus deal price revealed - Tech news hindi

खुल गया राज: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 14 और 14 Plus इतने सस्ते

Flipkart ने पहले ही iPhone 12 की डील प्राइस का पहले ही खुलासा कर दिया था। अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर कितना डिस्काउंट दे रहा है, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 07:07 PM
हमें फॉलो करें

Flipkart Big Billion Days 2023 सेल प्लस मेंबर्स के लिए लाइव हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच से लेकर सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। सेल कल से यानी 8 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ने पहले ही आईफोन 12 की डील प्राइस का पहले ही खुलासा कर दिया था। अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर कितना डिस्काउंट दे रहा है, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है।

इतने सस्ते मिल रहे iPhone 14 और 14 Plus
जागरण मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इच्छुक खरीदार 52,999 रुपये की कीमत पर मोस्ट डिमांडेड iPhone 14 को खरीद सकते हैं। इसमें 3,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है। इसके अलावा, ग्राहक iPhone 14 Plus को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 3,000 रुपये का बैंक ऑफर और 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

सेल में इतनी है 13 Pro Max की कीमत
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 13 Pro Max (1TB) वर्तमान में 94,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। जबकि, iPhone 13 48,999 रुपये पर उपलब्ध है, जिसमें 3,000 रुपये की बैंक छूट शामिल है।

ये भी पढ़ें- लपक लो डील: पहली बार ₹19999 में दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, 28 हजार है एमआरपी

iPhone 12 की कीमत 33 हजार से कम
फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज के अनुसार, iPhone 12 की कीमत 38,999 रुपये होगी। ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ उठाकर कीमत को 3,000 रुपये तक कम कर सकते हैं। इससे कीमत कम हो जाएगी और यह 35,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, 3,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिससे iPhone 12 की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें