Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Shooting Richa Chadha Was Scared For Her Role in Bhansali Series

Heeramandi: ऋचा चड्ढा को लग रहा था इस बात का डर, बोलीं- लज्जो का किरदार बहुत रिस्की था क्योंकि...

  • Heeramandi Shooting: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसमें ऋचा चड्ढा के किरदार की भी खूब तारीफ हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शूटिंग के दौरान ऋचा थोड़ी डरी हुई थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 04:34 PM
हमें फॉलो करें

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में लज्जो का किरदार सबके दिलों को छू गया। ऋचा चड्ढा ने इस छोटे से किरदार के लिए जितनी मेहनत की उसका फल उन्हें साफतौर पर मिला है। एक डांस सीक्वेंस के लिए 99 टेक देना और 10 किलो से ज्यादा वजन का आउटफिट पहनकर परफॉर्म करना ऋचा चड्ढा के लिए आसान नहीं था, वो भी तब जब उनका रोल सिर्फ शुरुआती कुछ एपिसोड के लिए रहना था। ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरू में लगा कि 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में उनका रोल कहीं खोकर रह जाएगा।

ऋचा चड्ढा को लग रहा था इस बात का डर

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में ऋचा चड्ढा ने बताया, "मुझे खुशी है कि जो मैंने रिस्क लिया था उसका फल मिला। क्योंकि यह जाहिर तौर पर बहुत रिस्की किरदार था। यह बहुत छोटा रोल था और हमेशा इस बात का रिस्क बना हुआ था कि 8 एपिसोड लंबी सीरीज में कहीं यह किरदार खो ना जाए। खासतौर पर तब, जब सीरीज में सब एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। तो इसी वजह से बस मुझे थोड़ा डर लग रहा था कि कहीं यह किरदार खो ना जाए। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि ऐसा नहीं हुआ।"

सभी किरदार से रिलेट कर पाए क्योंकि..

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, "लज्जो जैसी लड़कियां हमारे आसपास ही हैं। शायद यही वजह है कि इस रोल को इतना प्यार मिल रहा है, वो भी तब जब हम एक 1940 के किरदार की बात कर रहे हैं और आज हम 2024 में जी रहे हैं। इस किरदार के लिए लोगों की संवेदनाएं हैं क्योंकि कभी ना कभी, किसी ना किसी मोड़ पर हर किसी का दिल टूटा है। मुझे अभी तक कोई भी ऐसा इंसान नहीं मिला है जिसने कहा हो कि उसे यह किरदार अच्छा नहीं लगा। सभी लज्जो से रिलेट कर पा रहे हैं।"

क्या है भंसाली की 'हीरामंडी' की कहानी?

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। सीरीज में ऋचा चड्ढा के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने अहम किरदार निभाए हैं। सीरीज की कहानी आजादी की लड़ाई में तवायफों के योगदान की कहानी है जिसे वक्त के साथ भुला दिया गया।

भंसाली ने जब कई बार किया किस, उस्तादजी बोले- पसीना जा रहा होगा उनके मुंह में..

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें