Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai yrkkh vidya poddar urf shruti panwar praises garvita sadhwani and rohit purohit

YRKKH: गर्विता साधवनी और रोहित पुरोहित को करनी पड़ी थी डबल मेहनत, श्रुति बोलीं- रूही और अरमान बनने के बाद…

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: श्रुति उर्फ विद्या ने बताया कि गर्विता और रोहित ने किस तरह डबल मेहनत करके अपने-अपने किरदार को समझा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 12:36 PM
हमें फॉलो करें

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के चौथे सीजन की शुरुआत में मेकर्स ने प्रतीक्षा होन्मुखे को रूही और शहजादा धामी को अरमान का किरदार दिया था। हालांकि, वे ये जिम्मेदारी नहीं निभा पाए। ऐसे में मेकर्स ने उन दोनों को निकाल दिया और गर्विता साधवानी को रूही और रोहित पुरोहित को अरमान के रूप में इंट्रोड्यूज किया। वहीं अब विद्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस श्रुति पंवार ने गर्विता और रोहित के दो महीने पूरे होने पर उनके बारे में खुलकर बात की है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के परिवार के साथ घुल-मिल गए हैं गर्विता और रोहित?

श्रुति पंवार ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में बताया कि रोहित और गर्विता ऑडियंस को खुश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। शुरुआत में तो रोहित और गर्विता डबल शिफ्ट करते थे ताकि वे अपने कैरेक्टर्स को अच्छी तरह से समझ सकें। इन दो महीनों में वे परिवार के साथ भी काफी अच्छी तरह घुल-मिल गए हैं।

मनीषा उर्फ श्रुति ने की गर्विता और रोहित की तारीफ

श्रुति ने आगे कहा, 'किसी और की जगह लेना आसान नहीं होता है, लेकिन इन दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। इन्होंने हमें अपनाया और हमने इन्हें। अगर इंसान का स्वभाव और व्यवहार अच्छा होता है तो चीजें भी अच्छी होती हैं।' वहीं मनीषा का किरदार निभाने वालीं श्रुति रावत ने कहा, 'गर्विता और रोहित बहुत प्रोफेशनल हैं और बहुत पॉजिटिविटी के साथ काम करते हैं। ऐसे लोगों के साथ काम करने में मजा आता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें