Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin fame shakti arora throwing tantrums due to leap says report actor says rumours are baseless

GHKKPM Updates: शक्ति अरोड़ा शूटिंग में दिखा रहे हैं नखरे? जानें एक्टर का जवाब

  • GHKKPM Leap Update: गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा का किरदार खत्म होने की खबर के बीच चर्चा है कि वह प्रोडक्शन हाउस को परेशान कर रहे हैं। पढ़ें एक्टर का इस पर क्या कहना है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 11:30 AM
हमें फॉलो करें

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने को लेकर कई तरह के चर्चे हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शक्ति अब सेट्स पर नखरे दिखा रहे हैं। इन खबरों पर शक्ति का रिएक्शन आया है। बता दें कि शो में करणवीर वोहरा की एंट्री पक्की हो चुकी है। सोशल मीडिया पर यह भी चल रहा है कि सीरियल में ये रिश्ता फेम हर्षद चोपड़ा की एंट्री होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

शक्ति कर रहे हैं नखरे?

सीरियल में 10-12 साल का लीप आने वाला है। इसके साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे। चर्चा है कि ईशान का रोल प्ले करने वाले शक्ति अरोड़ा शो छोड़कर जा रहे हैं जबकि सवि का रोल निभाने वाली भाविका शर्मा रहेंगी। कहानी सवि और ईशान के इर्द-गिर्द घूम रही थी ऐसे में नए किरदारों का आना दर्शक पचा नहीं पा रहे। हालांकि शक्ति बोल चुके हैं कि उन्हें नहीं पता है कि उनका रोल खत्म किया जा रहा है। मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लीप की खबर के बाद से शक्ति शूटिंग नहीं कर रहे और नखरे दिखा रहे हैं। उनके ना होने पर प्रोडक्शन हाउस को डुप्लिकेट का सहारा लेना पड़ रहा है।

शक्ति ने दिया ये जवाब

वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, शक्ति ने इन सब बातों को गलत बताया और नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये सब अफवाहें बेबुनियाद हैं। वह उसी एनर्जी के साथ काम कर रहे हैं। शक्ति ने कहा कि उनके लिए प्रोफेशनलिजम बहुत अहम है और इस तरह की खबरें वही फैला रहे हैं जो उनके प्रति गलत भावना रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें