Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 May 2024 Aaj Ka Full Episode Written Update PROMO Savi Ishan Reeva Patil

GHKKPM: ईशान-सवि को फिर पास आता देख भड़की रीवा, पाटिल ने लगाया राव साहेब की कार में आग, मचा बवाल

  • GHKKPM Aaj Ka Episode: एक तरफ जहां सवि इस वक्त अपनी दुकान जल जाने की वजह से परेशान है। वहीं, एसएचो भंवर पाटिल अब उसे अपने प्यार के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 03:30 PM
हमें फॉलो करें

GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है। इस शो में इस वक्त काफी ड्रामा देखने केा मिल रहा है। शो में एक तरफ सवि और ईशान के तलाक का ड्रामा चल रहा है, तो दूसरी तरफ सवि अपनी दुकान जल जाने से परेशान है। वहीं, शो में जब से एसएचो भंवर पाटिल की एंट्री हुई है एक अलग ही कहानी देखने को मिल रही है। हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि सवि की दुकान में आग लगने के बाद एसएचो भंवर पाटिल की एंट्री होती है। वो थाने में यशवंत राव के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने जाती है तो वहां उसकी मुलाकात पाटिल से होती है। पहली नजर में ही पाटिल सवि को अपना दिल दे बैठता है। सवि इस बात से अंजान पाटिल की हर बात मानती है।

सवि ईशान की हुई मुलाकात

शो में दिखाया गया कि सवि अपनी ताई के साथ अनाथ आश्रम जाती है, जहां ईशान भी पहुंचता है। ईशान सवि को देखकर हैरान रह जाता है। ऐसे में अनाथ आश्रम की ओनर ईशान को बताती है कि हरिणी काफी वक्त से यहां आती है, लेकिन सवि पहली बार आई है। इसके बाद सवि पूरे मन से बच्चों के साथ घुल मिल जाती है। वो बच्चों के लिए खाना लगाती है। ऐसे में वहां पर एक महिला खाने का डिब्बा लेकर आती है जो प्रेग्नेंट होती है। सवि उसे इस हालत में भारी डिब्बा उठाता देखकर गुस्सा करती है। इसके बाद सवि खुद ही सारा काम करती है।

ईशान-सवि फिर  पास आता देख भड़की रीवा

इसके बाद अचानक ही उस महिला को लेबर पेन शुरू हो जाता है। उसकी बच्चेदानी की थैली फट जाती है, जिसकी वजह से उसकी और उसके बच्चे की जान खतरे में आ जाती है। ऐसे में ईशान सवि से कहता है कि उसे मेरी गाड़ी में हॉस्पिटल ले चलो, लेकिन वहां तक पहुंचने का भी वक्त नहीं था। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी डिलीवरी अनाथ आश्रम में ही कराई और उसने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। सवि उस बच्चे को गोद में लेकर उसे खिलाती है कि तभी ईशान सवि के कंधे पर हाथ रख कर बच्ची को प्यार करता है। सवि ईशान से कहती हैं कि मैंने हमेशा चाहा कि मेरी एक प्यारी सी बेटी हो ये सुनते ही ईशान ने कहा मैंने भी। ऐसे में वहां पर डॉक्टर आती और कहती है कि आप दोनों इस बच्ची के साथ कितने अच्छे लग रहे हैं अपनी फैमिली क्यों नहीं शुरू करते हैं। इस पर रीवा वहां आ जाती है और चिल्लाते हुए कहती है ये मेरे मंगेतर हैं और इनका कल तलाक होने वाला है। ये सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं।

पाटिल ने लगाई राव साहेब की कार में आग

उधर यशवंत राव से सवि का बदला लेने के लिए एसएचो भंवर पाटिल मौके की तलाश में है। उसने सवि से कहा ये देखो उसने तुम्हारी दुकान जलाई अब... बस इतना कहने की देरी थी कि राव साहेब की कार धूं धूं करते हुए जलने लगती है और कुछ ही देर में राख के ढेर में तब्दील हो जाती है। सवि को ये तरीका ठीक नहीं लगा। ये सब देखकर राव साहेब और निशिकांत के होश उड़ जाते हैं। वो गुस्से में आग बबूला होकर ईशान को भला बुरा सुनाते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें