Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीDalljiet kaur flaunting sindoor in her latest pictures see here

दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद फिर लगाया मांग में सिंदूर, तस्वीरें वायरल

  • निखिल पटेल को छोड़ने के बाद दलजीत कौर ने सिंदूर लगाए शेयर की तस्वीर। सिंदूर के पीछे की सही वजह ढूंढ रहे हैं फैंस।

Usha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 03:36 PM
हमें फॉलो करें

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ समय से निखिल पटेल संग अपनी दूसरी शादी के टूटने को लेकर खबरों में बनी हुई थीं। शादी के कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस केन्या से मुंबई स्थित अपने घर वापस आ गईं थीं। साथ ही सोशल मीडिया पर निखिल के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। ऐसे में रिपोर्ट थी कि दोनों के बीच तालमेल की कमी के चलते ये रिश्ता टूट रहा है। लेकिन अब दलजीत एक बाद फिर मांग में सिंदूर लगाए नज़र आई हैं।

मांग में सिंदूर

दलजीत ने खुद अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी मांग में सिंदूर देखा जा सकता है। एक्ट्रेस हाथ में एक किताब लिए नज़र आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है ‘पढ़ाकू मोड़ ऑन’। इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर दलजीत की मांग में लगा लाल सिंदूर साफ नज़र आएगा। हालांकि, सिंदूर लगाने के पीछे का कारण निखिल संग उनका पैचअप है या कोई शूटिंग का हिस्सा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Dalljiet

निखिल संग रिश्ता

दलजीत ने एक्टर शालीन भनोट को साल 2015 में तलाक देने के बाद पिछले साल मार्च में यूके बेस्ड निखिल पटेल से शादी कर ली थी। निखिल भी तलाकशुदा और दो बेटियों के पिता हैं। इस शादी के बाद दलजीत और निखिल अपने बच्चों के साथ केन्या में खुश थे। लेकिन शादी के 9 महीने बाद ही दलजीत केन्या से बेटे जेडन को लेकर वापस इंडिया आ गई। सोशल मीडिया से निखिल के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस के दूसरे तलाक की खबर ने हैरान कर दिया था। अब दलजीत को मांग में सिंदूर लगाए देख निखिल संग उनके रिश्ते पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। उम्मीद है दोनों का रिश्ता फिर से ठीक हो रहा हो।

 

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें