Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीBigg Boss 16 Winner MC Stan Cryptic Social Media Post Made His Fans Worried said ya allah bas maut de

Bigg Boss: एमसी स्टैन की पोस्ट ने मचाई खलबली, देर रात सोशल मीडिया पर लिखा- या अल्लाह, बस मौत दे

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: एमसी स्टैन ने जब से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है तब से ही उनके फैंस परेशान हो गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 10:57 AM
हमें फॉलो करें

रैपर और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने देर रात अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘या अल्लाह, बस मौत दे।’ एमसी स्टैन की इस पोस्ट ने खलबली मचा दी है। उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं। याद दिला दें, यह पहली बार नहीं है जब एमसी स्टैन ने अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए टेंशन में डाला हो। इससे पहले भी एमसी स्टैन ऐसा कर चुके हैं।

अप्रैल और मई की शुरुआत में लिखा था कुछ ऐसा

इस साल अप्रैल में, एमसी स्टैन के अपने फैंस को चिंता में डाल दिया था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर रैपिंग छोड़ने की ओर इशारा किया था। उन्होंने लिखा था, “मैं रैपिंग छोड़ने जा रहा हूं।” हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। फिर मई की शुरुआत में उन्होंने स्टोरी शेयर कर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “ब्रेकअप! जब कोई आपको नजरअंदाज करे या आपको हल्के में लेने लगे तब आपके सबसे मजबूत इमोशंस भी खत्म हो जाते हैं।”

mc stan story

मार्च में हुई थी ये घटना

इस साल मार्च में 9 मिलियन फॉलोअर्स वाले एमसी स्टैन का यूट्यूब चैनल हैक हो गया था। एमसी स्टैन ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं सो रहा था। रात के 3 बजे जब मेरी नींद खुली तो मैंने देखा कि मेरे यूट्यूब अकाउंट पर लाइव सेशन चल रहा है। मैं चौक गया। वो 12 घंटे मेरे और मेरे मैनेजर के लिए बहुत ज्यादा तनावपूर्ण थे। रात के 4 बजे भी 25 हजार लोग उस लाइव सेशन को देख रहे थे। मेरे प्रोफाइल से सब उड़ गया था, सब लॉगआउट हो गया था। ऐसा पहले भी कई लोगों के साथ हुआ है, लेकिन जब मेरे साथ हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि ये कितना खतरनाक होता है। मैंने सोचा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई और मुझे फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मेरी 6 साल की मेहनत खराब हो गई, मुझे रोना आ गया था।”

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें