Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीAnupama today episode review and public reaction fans notice this in today

Anupama: आज के एपिसोड में दर्शकों ने पकड़ी यह गलती, देखते वक्त क्या आपने किया था गौर?

  • Anupama Episode Review: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों ने इसमें कुछ ऐसा नोट किया जिस पर शायद आपने भी ध्यान नहीं दिया होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 06:44 PM
हमें फॉलो करें

Anupama Episode Review: अनुपमा सीरियल का आज रविवार का एपिसोड देखने के बाद फैंस ने इसमें कुछ ऐसा नोटिस किया, जिस पर आपने शायद आज तक ध्यान भी नहीं दिया होगा। दरअसल शो में आज 26 मई 2024 के एपिसोड में दिखाया गया कि रेस्त्रां से बेइज्जत होकर निकलने के बाद अनुपमा सड़क किनारे अकेली बैठी होगी। तभी वो देखेगी कि वहां पर वही शख्स गुजर रहा है जिसने अमेरिका आने पर उसके अकेली होने का फायदा उठाकर उसका सारा सामान लूट लिया था।

आज के एपिसोड में मेकर्स ने दिखाया यह सीन

यह लुटेरा आज एक और ऐसी लड़की को साथ लेकर जा रहा होगा जो अमेरिका में भटक गई है और उसे यहां के बारे में खास जानकारी नहीं है। इस लड़की के हाथ में एक ट्रैवलर बैग है और वह धीरे-धीरे डरते हुए इस शख्स के पीछे जा रही है। अनुपमा फौरन पहचान जाती है कि यह वही आदमी है जिसने उसके सारे पैसे लूट लिए थे। वो जाकर इस लड़की की मदद करती है और इस शख्स की जमकर पिटाई करती है। लेकिन दर्शकों ने इस सीन में कुछ ऐसा नोट किया जिस पर शायद आपने भी ध्यान ना दिया हो।

अनुपमा सीरियल में क्या आपने नोट की ये बात

यह लड़की जो ट्रैवलर बैग लेकर जा रही थी, वो असल में वही बैग है जिसे लेकर अनुपमा अमेरिका आई थी। इतना ही नहीं इससे पहले पाखी और अधिक को घर से निकलते वक्त यही बैग लेकर जाते दिखाया गया था। अनुपमा की मां कांताबेन भी जब अपना सामान पैक कर रही थी तो उस सीन में यही बैग दिखाया जा चुका है। इसके अलावा डिंपल और तोषू के पास भी यही बैग दिखाया जा चुका है। अलग-अलग एपिसोड और अलग-अलग सीक्वेंस होने पर शायद दर्शकों ने यह बात नोट नहीं की, लेकिन यह सच है।

सोशल मीडिया पर ऐसा था लोगों का रिएक्शन

इस दर्शक ने अलग-अलग तस्वीरों का कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, "यह वाला ट्रॉली बैग सबके पास एक ही है। कम से कम मैं तो यही मानकर चलता हूं।" वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, "तो इस बैग की वर्तमान मालिक यह लड़की है। यह शायद DKP का फेरविट बैग है।" बता दें कि मेकर्स इससे पहले अमेरिका वाला सीक्वेंस शूट करने के दौरान भी ऐसी चीजें कर चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने झट से पकड़ लिया। हालांकि टीवी शोज में इस तरह की चीजें होना नई बात नहीं है, लेकिन दर्शक इसे काफी एन्जॉय करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें