Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीAnupama and Kavya Together Rupali Ganguly and Sumbul Touqueer Khan Comes Together

Anupama: रुपाली गांगुली और सुंबुल तौकीर खान आईं साथ, बैकग्राउंड में यह क्या कर रहे हैं यशदीप?

  • Anupama and Kavya: रुपाली गांगुली का टीवी सीरियल अनुपमा जहां टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है वहीं सुंबुल तौकीर खान अपने धारावाहिक ‘काव्या’ के जरिए खूब नेम और फेम कमा रही हैं। लेकिन सोचिए अगर ये दोनों स्टार्स आपको एक साथ नजर आ जाएं तो?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Feb 2024 06:31 AM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं। अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करके उन्होंने हाल ही में फैंस का दिन बना दिया। इस फोटो में रुपाली गांगुली और 'इमली' टीवी सीरियल की लीड एक्ट्रेस रहीं सुंबुल तौकीर खान एक साथ नजर आ रही हैं। फोटो देखते ही पहली नजर में लगता है कि शायद दोनों एक ही सीरियल में साथ नजर आने वाली हैं, लेकिन कैप्शन पढ़ते ही बात साफ हो जाती है।

'काव्या' ने नहीं छोड़ा सेल्फी का मौका

रुपाली गांगुली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "आज हम पड़ोसी हैं।" क्योंकि यह फोटो पहले सुंबुल तौकीर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए 'लव यू रुपाली गांगुली' लिखा था, तो इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने 'लव यू टू माय सुंबुली' लिखकर प्यार जताया है। तस्वीर के बैकग्राउंड में अनुपमा सीरियल में यशदीप का किरदार निभा रहे एक्टर वकार शेख भी नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर ऐसा लगता है कि वो कुर्सी पर ऊंघ रहे हैं। या शायद वो बस आराम फरमा रहे हैं। कहना मुश्किल है।

Rupali Ganguly and Sumbul Touqeer Khan

TRP लिस्ट मे कमाल कर रहे दोनों शो

रुपाली गांगुली और सुंबुल तौकीर खान का शूटिंग सेट अगल-बगल था और इस मौके का फायदा उठाकर 'इमली' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से मिलने पहुंच गईं। मालूम हो कि ये दोनों ही टीवी सीरियल टीआरपी लिस्ट में कमाल कर रहे हैं। जहां 'अनुपमा' नंबर वन की पोजिशन छोड़ने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ 'इमली' भी टॉप 5 के भीतर टिका हुआ है।

सुंबुल तौकीर खान के करियर का ग्राफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'इमली' सीरियल छोड़ने के बाद सुंबुल तौकीर खान ने सलमा खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया था। वह इस सीजन की विनर तो नहीं बन सकीं लेकिन इस रियलिटी शो के जरिए उन्हें बेहिसाब फेम मिला। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के कुछ ही वक्त बाद सुंबुल को 'काव्या' नाम का सीरियल मिला जिसने उन्हें सक्सेस के नए मायने दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें