Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Karan Johar Get Underworld Threat before release of kuch kuch hota hai shahrukh khan came in front friendship goals

करण जौहर को करियर के शुरुआत में अंडरवर्ल्ड से मिल रही थीं धमकियां, शाहरुख खान ने इस तरह निभाई थी दोस्ती

  • Karan Johar & Shahrukh Khan Friendship: करण जौहर ने हाल में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि किस तरह शाहरुख खान ने उनका सबसे बड़ा सपना पूरा करने में उनकी मदद की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 10:09 AM
हमें फॉलो करें

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने बड़े ही चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। करण जौहर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका सपना था कि जब वह फिल्म बनाएं तब उसका बड़ा-सा प्रीमियर हो और शम्मी कपूर अपनी मर्सिडीज से आएं। हालांकि, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बनाई तब उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं। कॉल पर वे लोग कहने लगे कि अगर फिल्म रिलीज की तो गोली चला देंगे।

कमरे में बंद कर दिया था- करण

करण जौहर ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘डर डरकर हमने फिल्म का प्रीमियर रखा, लेकिन मेरे मां-बाप ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स खड़े कर दिए। मुझे लोग कॉल पर अपडेट दे रहे थे कि प्रीमियर पर क्या हो रहा है और तभी शम्मी कपूर अपनी मर्सिडीज से वहां आए।’

शाहरुख खान ने पूरा किया सपना

करण ने आगे कहा, ‘शाहरुख मेरे पास आए और मुझे रूम से निकालकर लेकर गए। उन्होंने मुझे गेट पर खड़ा किया और कहा, अपना सपना जी लो, तुम्हें कोई कुछ नहीं करेगा। तुम यहां से हिलना मत, यहां खड़े होकर अपने सपने को पूरा होते देखो, तुम्हारे बदले मैं अपने सीने पर गोली ले लूंगा और तब मुझे महसूस हुआ कि शाहरुख और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे चाहे कुछ हो जाए।’

रातों-रात भागे लंदन

करण ने अपनी कहानी को खत्म करते हुए कहा, ‘प्रीमियर के बाद एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी के दौरान हमें मैनेजर ने बताया कि आपने जो लिस्ट दी थी उस लिस्ट के हिसाब से यहां छह लोग एक्सट्रा हैं। मेरे पिता डर गए और हम उसी समय, रात के 2-3 बज रहे होंगे, भारत छोड़कर लंदन चले गए। मेरे लंदन पहुंचने के बाद फिल्म रिलीज हुई और फिर हमें लंदन में पता चला कि ‘कुछ कुछ होता है’ ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें