Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Esha Gupta reveals she froze her eggs in 2017 If I was not an actor I would have already had three kids by now

ईशा गुप्ता ने करवाए अपने एग फ्रीज, अनुभव शेयर करते हुए कहा- वजन बढ़ने लगता है, शरीर में…

  • ईशा गुप्ता ने साल 2017 में अपने एग फ्रीज करवाए थे। उन्होंने उस पर अपने बॉयफ्रेंड का रिएक्शन और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 03:01 PM
हमें फॉलो करें

ईशा गुप्ता पिछले पांच साल से स्पेनिश बिजनेसमैन मैनुअल कैम्पोस काे डेट कर रही हैं। ऐसे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह शादी कब करने वाली हैं? तब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एग्ज फ्रीज करवाए हैं। ईशा ने बतायाा कि मैनुअल से मिलने से पहले ही उन्होंने अपने एग फ्रीज करवा लिए थे। ईशा ने ये भी बताया कि मैनुअल इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं और उनका एग फ्रीज करवाने का अनुभव कैसा रहा। पढ़िए।

क्या कहते हैं ईशा के बॉयफ्रेंड?

ईशा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने साल 2017 में ही अपने एग फ्रीज करवा लिए थे। मैनुअल से तो मैं साल 2019 में मिली थी। उनसे मिलने से पहले मैं लगभग साढ़े तीन साल तक सिंगल थी। मैं और मैनुअल शादी करना चाहते हैं; हम बच्चे पैदा करना चाहते हैं। अब बच्चें सरोगेसी से होंगे या आईवीएस से…ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम शादी कब करते हैं और मेरा शरीर उस समय किस दौर से गुजर रहा होगा। क्योंकि मैनुअल हर चीज के लिए तैयार हैं। उन्हें सरोगेसी से भी कोई दिक्कत नहीं है और बच्चा गोद लेने पर भी कोई आपत्ति नहीं है।"

अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो…

ईशा आगे बोलीं, “मैंने उस समय एग फ्रीज करवाए थे जब इंडिया में फ्रीजिंग का प्रोसेस बहुत महंगा होता था, लेकिन था कि स्वास्थ्य के लिए कुछ भी और ये एग मेरे बच्चे हैं। यदि मैं एक एक्ट्रेस नहीं होती, तो अब तक मेरे निश्चित रूप से तीन बच्चे होते, मैं हमेशा से बच्चे चाहती थी, इसलिए मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चे होते।" 

कैसा रहा एक्सपीरियंस?

ईशा ने एग फ्रीज करवाने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। ईशा ने कहा, "हार्मोन्स के कारण आपका वजन बढ़ जाता है। हमारा शरीर बदलने लगता है। आप बहुत मूडी हो जाते हो, लेकिन आपके मन में खुशी भी रहती है। आप सोचते हो, 'यार, तुम्हें पता है क्या? कल ये मेरे बच्चे होंगे।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें