अडानी ग्रुप का यह शेयर ₹1 लाख को बना दिया ₹44 लाख से अधिक

  • Adani Group Stocks: पांच साल पहले इसमें जिसने भी एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनके एक लाख के निवेश की वैल्यू आज 44 लाख से अधिक है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2018.95 रुपये और लो 815.55 रुपये है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 01:40 PM
ट्रेड

Adani Group Stocks अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निवेश करने लोग आज मालामाल हो चुके हैं। पांच साल पहले जिस किसी ने इस स्टॉक में अपना एक लाख रुपया लगाया होगा, आज उसका एक लाख 21 लाख से अधिक हो चुका है। यह 5 वर्षों में 2,053.3% का शानदार रिटर्न दे चुका है। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स ने आपको 89% का रिटर्न दिया है।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर दोपहर डेढ़ बजे के करीब 1.54 पर्सेंट नीचे 3331.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज यह 3358 रुपये पर खुला और 3267.05 रुपये के निचले स्तर तक गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 3457.85 रुपये और लो 2142 रुपये है।

रिटर्न देने के मामले में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी तो एंटरप्राइजेज से भी आगे है। पिछले पांच साल में इसने 4380 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आज 1940 रुपये पर पहुंच गया है। पांच साल पहले इसमें जिसने भी एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनके एक लाख के निवेश की वैल्यू आज 44 लाख से अधिक है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2018.95 रुपये और लो 815.55 रुपये है।

अडानी ग्रुप का एक अन्य शेयर है अडानी पावर। इस शेयर ने पिछले पांच साल में 1309 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये जिसने भी लगाकर कर भूल गया है, उसका एक लाख अब 14.08 लाख रुपये हो चुके हैं। इसका 52 हफते का हाई 720.50 रुपये और लो 231 रुपये है। इस साल अबतक इसने करीब 35 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News,  लोकसभा चुनाव 2024,  बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें